PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में 4500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लाभार्थियों को फ्लैट्स की चारी भी सौंपी. उसके बाद पीएम मोदी ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनने की तरफ हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है.
2025 में सशक्त होगी भारत की भूमिका- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया में राजनैतिक और आर्थिक स्थितरता का प्रतीक बना है. साल 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी. ये वर्ष विश्व में भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को और सशक्त करने का वर्ष होगा. ये वर्ष भारत को दुनिया का बड़ा मैन्यूफेक्चरिंग हब बनाने का वर्ष होगा. ये वर्ष युवाओं को नई स्टार्टअब और इंटरन्योरशिप में तेजी से से आगे बढ़ाने का वर्ष होगा, ये वर्ष कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमानों का वर्ष होगा
ये साल क्वालिटी ऑफ लाइफ बढ़ाने का वर्ष’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ये वर्ष महिला उत्थान को नई ऊंचाई देने का वर्ष होगा. ये वर्ष ईज ऑफ लिविंग बढ़ाने, क्वालिटी ऑफ लाइफ बढ़ाने का वर्ष होगा. आज का ये कार्यक्रम भी इसी संकल्प का एक हिस्सा है. आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है उनमें गरीबों के घर हैं स्कूल और कॉलेज से जुड़े प्रोजेक्ट हैं, मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. विशेष रूप से मैं उन साथियों को, उन माताओं बहनों को बधाई देता हूं जिनकी एक तरह से अब नई जिंदगी शुरू हो रही है. झुग्गी की जगह पक्का घर, किराए के घर की जगह अपना घर, ये नई शुरुआत ही तो है जिनको ये घर मिले हैं उनके ये स्वाभिमान का घर है, ये आत्मसम्मान का घर है
पीएम मोदी ने किया आपातकाल का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि ये नई आशाओं नए सपनों का घर हैं. मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने ही आज यहां आया हूं. आज जब यहां हूं तो काफी पुरानी यादें ताजा होना स्वाभाविक है. पीएम मोदी ने कहा कि जब आपातकाल का समय था देश इंदिरा गांधी के तानाशाही के रवैये के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था, इमरजेंसी के खिलाफ एक लड़ाई चल रही थी. उस समय मेरे जैसे बहुत साथी अंडरग्राउंट मूवमेंट का हिस्सा थे. उस समय अशोक विहार मेरे रहने का स्थान हुआ करता था
पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए आज अशोक विहार में आते ही बहुत सारी पुरानी यादें ताजा होना बहुत स्वाभाविक है. आज पूरा देश विकसित भारत के निर्माण में जुटा है, विकसित भारत में देश के हर नागरिक के पास पक्की छत हो, अच्छे घर हों ये संकल्प लेकर हम काम कर रहे हैं