नए साल की शुरुआत हो चुकी है. वहीं बॉलीवुड में इसे बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया है. इसी बीच शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान भी अपनी कथित गर्लफ्रेंड और ब्राजीलियाई मॉडल लारिसा बोनसी के साथ नजर आए है. दरअसल, आर्यन खान का नाम काफी लंबे टाइम से एक्ट्रेस के साथ नाम जोड़ा जा रहा है. वहीं 2023 में अमेरिकन डीजे मार्टिन के कॉन्सर्ट में भी दोनों साथ में नजर आए थे.
दोनों को किया स्पॉट
हाल ही में दोनों को न्यू ईयर पार्टी पर स्पॉट किया गया था. आर्यन ने काले पैंट के साथ सफेद टी-शर्ट और नेवी ब्लू जैकेट कैरी की हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने सिल्वर स्नीकर्स पहने हुए थे. जिसने उनके लुक को काफी खास बना दिया. लारिसा ने शिमरी पिंक मिनी-ड्रेस कैरी की हुई थी.
ग्लैमरस लुक में आई नजर
लारिसा के लुक की बात करें तो वो काफी ज्यादा ग्लैमरस नजर आ रही थी. इसके साथ ही उन्होंने सफेद जैकेट, सिल्वर हील्स और नेकलेस के साथ अपने लुक को पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने हेयर को ओपन किया हुआ है. वहीं इस पार्टी में आर्यन गार्ड के साथ थे. वहीं लारिसा कुछ दोस्तों के साथ आई थीं और उन्होंने मीडिया से भी बात की थी. वहीं इस पार्टी मं एमसी स्टैन, अदा मलिक और रोहिणी अय्यर जैसे सेलिब्रिटी भी मौजूद थे.
इस फिल्म में आई नजर
लारिसा बोनेसी के करियर की बात करें तो ‘देसी बॉयज’ के गाने ‘सुबह होने ना दे’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है. इसके साथ ही उस में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ दिखाई दी थीं. इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने बॉबी देओल की ‘पेंटहाउस’ में भी काम किया है.