भारत से पंगा लेने वाले जस्टिन ट्रूडो के देश कनाडा का बुरा हाल, अमेरिका बनाएगा अपना हिस्सा?

नई दिल्ली: अमेरिका में फिर से राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने मजाक-मजाक में कनाडा को अपने देश का 51वां प्रांत बनाने की बात कही थी। लेकिन सच्चाई यह है कि आज कनाडा की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। लोग भारी टैक्स से परेशान हैं। एक अनुमान के मुताबिक कनाडा के कई लोग ट्रंप के इस मजाक को हकीकत में बदलने की बात कर रहे हैं। कनाडा का हाउसहोल्ड डेट उसकी जीडीपी का 103 फीसदी पहुंच चुका है जो दुनिया में सबसे अधिक है। हाउसहोल्ड डेट का मतलब परिवार के सदस्यों पर कुल कर्ज है। इसमें कंज्यूमर डेट और मॉर्टगेज लोन भी शामिल होता है। ग्लोबल डेट के परसेंटेज के रूप में देखें तो कनाडा का कर्ज 2.3% है।

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में देश की इकॉनमी गर्त में चली गई है। हाल में देश की वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने प्रधानमंत्री के साथ मतभेदों के चलते रिजाइन दे दिया। ट्रंप ने कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने अपने Truth Social प्लेटफॉर्म पर लिखा कि कनाडा के कई लोग चाहते हैं कि कनाडा अमेरिका का 51वां प्रांत बने। इससे उन्हें टैक्स में भारी बचत होगी और मिलिट्री प्रोटेक्शन भी मिलेगा। एक पोल के मुताबिक कनाडा के 13 फीसदी लोगों का कहना है कि कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनना चाहिए। इतना ही नहीं ट्रंप ने ट्रूडो को पीएम के बजाय गवर्नर बताया था।

 

वित्त मंत्री ने किया किनारा

फ्रीलैंड के रिजाइन देने के बाद ट्रूडो अपनी सरकार को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हाल में सरकार ने दो महीने के सेल्स टैक्स होलिडे की घोषणा की थी। फ्रीलैंड ने इसका विरोध करते हुए इसे महंगा राजनीतिक खेल बताया था। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है और ऐसी स्थिति में देश को इस तरह की फिजूलखर्ची से बचने की जरूरत है। अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि देश बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। हमें पैसा बचाने की जरूरत है ताकि हम आने वाले दिनों में टैरिफ वॉर लड़ सकें।

फ्रीलैंड ने ऐसे समय त्यागपत्र दिया है जबकि वह बजट पेश करने की तैयारी में थीं। उनके जाने से पार्टी के भीतर ट्रूडो के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। विपक्षी कनजर्वेटिव पार्टी ऑफ कनाडा के लीडर Pierre Poilievre ने कहा कि सबकुछ नियंत्रण के बाहर हो गया है। देश ऐसे नहीं चल सकता है। जानकारों का कहना है कि अगर ट्रंप 25 फीसदी टैरिफ लागू करते हैं तो इससे कनाडा की इकॉनमी बुरी तरह प्रभावित होगी। 2022 में कनाडा ने अमेरिका को 427 अरब डॉलर का निर्यात किया था। कनाडा के एक्सपोर्ट में अमेरिका की 75% हिस्सेदारी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment