एयरबस ने बेंगलुरु में लिया ऑफिस, किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश, ऐपल को छोड़ दिया पीछे!

नई दिल्ली: देश में सिर्फ फ्लैट, अपार्टमेंट आदि की ही कीमत नहीं बढ़ रही, ऑफिस स्पेस भी महंगे होते जा रहे हैं। हवाई जहाज बनाने वाली एक ग्लोबल कंपनी ने बेंगलुरु में ऑफिस के लिए स्पेस लीज पर लिया है। इसका किराया इतना है कि नोएडा जैसे शहर में सैकड़ों फ्लैट खरीदे जा सकते हैं। इस कंपनी ने बेंगलुरु में यह स्पेस 10 साल की लीज पर लिया है।

जिस ग्लोबल कंपनी ने बेंगलुरु में ऑफिस लिया है, उसका नाम एयरबस है। एयरबस हवाई जहाज बनाने वाली दुनिया की टॉप कंपनी है। यह डिफेंस के लिए भी प्लेन बनाती है। यह भारत समेत दुनिया के कई देशों को हवाई जहाज बनाकर देती है। इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार इस कंपनी ने बेंगलुरु में 6.50 लाख वर्ग फुट का स्पेस 10 साल के लिए लीज पर लिया है। कंपनी इसके लिए 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का किराया देगी यानी करीब 4.17 करोड़ रुपये हर महीने।

ऐपल को छोड़ दिया पीछे!

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐपल ने मुंबई में अपना पहला स्टोर खोला था। यह स्टोर मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में पिछले साल खोला गया था। यह स्टोर इस मॉल के तीन फ्लोर में 20 हजार वर्ग फुट में बना है। इसके लिए कंपनी 42 लाख रुपये महीने दे रही है। वहीं दिल्ली में कंपनी का स्टोर 8400 वर्ग फुट में है। इसके लिए कंपनी 40 लाख रुपये महीने का किराया दे रही है। हालांकि प्रति वर्ग फुट किराया का हिसाब देखा जाए तो ऐपल एयरबस के मुकाबले ज्यादा किराया दे रही है।

एयरबस ने क्यों लिया इतना बड़ा स्पेस?

एयरबस बेंगलुरु में ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर (GCC) बनाना चाहती है। इसके लिए ही कंपनी ने यहां इतना बड़ा स्पेस किराया पर लिया है। यहां कंपनी हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाली नई टेक्नॉलजी पर काम करेगी। लीज एग्रीमेंट के मुताबिक कंपनी इस अवधि को 5 साल के लिए और बढ़ा सकती है। इससे यह सौदा 15 साल का हो जाएगा। लीज एग्रीमेंट में हर तीन साल में किराए में 15% की बढ़ोतरी करने का क्लॉज भी शामिल है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment