अक्षय कुमार लालटेन लेकर ‘भूत बंगला’ के सामने बैठे आ रहे नजर, पोस्टर शेयर कर बताया- कब रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार ने साल 2025 की मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ का एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट बताई है। बता दें कि इस फिल्म में करीब 14 साल बाद अक्षय कुमार प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं।

अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर इस फिल्म को लेकर अनाउंस किया था। अब उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह लालटेन लिए किसी पत्थर की बनी आकृति पर बैठे दिख रहे हैं।

अक्षय कुमार ने इस पोस्टर शेयर कर बताया- कब रिलीज

इस पोस्टर में अक्षय के पीछे नजर आ रहा विजुअल भूतिया कहानी की एक झलक पेश कर रहा और उनके हाथ में दिख रहा लालटेन इस कहानी में खौफ पैदा कर रहा है। अक्षय कुमार ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी #BhootBangla की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, मैं अपने फेवरेट प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल, 2026 को! तब तक के लिए आप सबों की शुभकामनाएं चाहिए।’

पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट

वहीं इस पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट का भी जिक्र किया गया है। फिल्म को रिलीज करने के लिए उन्हें साल 2026 की तारीख मिली है। बताया गया है कि ये फिल्म 02-04-2026 को रिलीज होगी।

अक्षय कुमार की इस फिल्म में वामिका

बताया गया है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी जैसे कई और शानदार कलाकार नजर आएंगे। यानी साफ है कि फिल्मों में खौफ के साथ-साथ कॉमेडी को लेकर कोई कसर नहीं रहेगी। वहीं इस फिल्म में अक्षय के साथ नजर आनेवाली हैं एक्ट्रेस वामिका गब्बी। ‘बेबी जॉन’ के बाद वामिका अक्षय कुमार की इस फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आनेवाली हैं।

प्रियदर्शन के साथ साल 2010 में रिलीज हुई ‘खट्‌टा मीठा’

याद दिलाते चलें कि अक्षय कुमार ने आखिरी बार प्रियदर्शन के साथ साल 2010 में रिलीज हुई ‘खट्‌टा मीठा’ में काम किया था। अक्षय ने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को अक्षय कुमार और एकता कपूर मिलकर प्रड्यूस कर रहे हैं। यहां रीडर्स को ये भी याद दिला दें कि पिछले करीब दो साल से अक्षय का करियर कुछ ठीक नहीं चल रहा। दरअसल उन्होंने 12 फिल्में कीं जिसमें से 10 फ्लॉप रही हैं। हालांकि, अक्षय की ‘OMG 2’ और ‘स्त्री 2’ हिट रही, लेकिन इन फिल्मों में वो लीड रोल में नहीं थे। अब लोग उम्मीद जता रहे हैं कि अक्षय के लिए आनेवाला साल बेहतर साबित हो।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment