नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस) – महाराष्ट्र के आगामी मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने घोषणा की है कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा।
चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर यह जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर 2024, गुरुवार को शाम 5 बजे, मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में होंगे कई प्रमुख नेता
यह घोषणा उस समय की गई है, जब महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महायुति के सहयोगियों के साथ बैठक रद्द करने के बाद अपने गांव में मौजूद हैं। हाल ही में, शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, लेकिन मुख्यमंत्री के चयन को लेकर तस्वीर अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
इस शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भा.ज.पा. अध्यक्ष जेपी नड्डा, और एनडीए गठबंधन के अन्य शीर्ष नेता तथा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। प्रशासन ने नई सरकार के गठन की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
विधानसभा सत्र की संभावना
राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 से 24 दिसंबर तक होने की संभावना जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार
महाराष्ट्र में एनडीए की बड़ी जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने के पोस्टर नागपुर में लगाए गए थे। वहीं, बारामती में कुछ पोस्टरों में अजित पवार को मुख्यमंत्री के रूप में दिखाया गया था। दूसरी ओर, शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। इस सबके बीच, महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
महायुति गठबंधन की बहुमत की स्थिति
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। महायुति में शामिल भा.ज.पा. ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57, और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है।