सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

श्रीनगर, खानयार, सुरक्षाबल, आतंकवादी, 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका, तलाश अभियान जारी, जम्मू-कश्मीर, ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर, Srinagar, Khanyar, security forces, terrorists, 2 terrorists suspected to be hiding, search operation continues, Jammu and Kashmir, summer capital Srinagar,

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में शनिवार सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं

उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है, लेकिन अभी तक दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

आतंकवादियों ने 2 प्रवासी मजदूरों को मारी गोली

कश्मीर घाटी में शुक्रवार शाम को गैर स्थानीय मजदूरों पर एक और आतंकी हमला हुआ। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में मागाम के माजहामा में जल जीवन परियोजना पर काम कर रहे दो प्रवासी मजदूरों को गोली मार दी गई। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों की हालत स्थिर है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment