मुंबई के बास्टियन रेस्तरां से BMW Z4 लग्जरी कार चोरी, पार्किंग में खड़ी कार को ले उड़े चोर

मुंबई, बास्टियन रेस्तरां, BMW Z4 चोरी, पार्किंग, मशहूर बास्टियन रेस्तरां, शिकायत दर्ज, Mumbai, Bastian Restaurant, BMW Z4 stolen, parking, famous Bastian Restaurant, complaint lodged,

मुंबई। मुंबई के दादर इलाके में स्थित मशहूर बास्टियन रेस्तरां (Bastian Restaurant) के कार पार्किंग से BMW Z4 लग्जरी कार के चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से पार्किंग में खड़ी कार को किसी तरह चालू कर वहां से लेकर रफ्फू चक्कर हो गए। पार्किंग से कर चोरी होने के बाद मालिक द्वारा दादर के शिवाजी पुलिस स्टेशन (Shivaji Police Station) में शिकायत दर्ज करवाई है।

कार के मालिक द्वारा पुलिस में दी शिकायत के मुताबिक, 27 अक्टूबर की रात यह घटना तब हुई। जब एक कारोबारी बिल्डर कोहिनूर स्क्वायर की 48वीं मंजिल पर बास्टियन रेस्तरां (Bastian Restaurant) में गया था। जब सुबह करीब 4 बजे मालिक रेस्तरां की पार्किंग में अपनी कार लेने गया तो पता चला कि कार गायब हो चुकी है। इसके मामला पुलिस के पास पहुंचा है।

दो शातिर चोर पार्किंग में इंट्री करते हैं और बड़े ही आसानी से कर को चालू करने के बाद वे लेकर जा रहे हैं। पार्किंग में लगे वीडियो CCTV में कैद हो गया है। जिसके आधार पर पुलिस कार के साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment