वैश्विक शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी, जानिए Sensex और Nifty के हाल

शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में तेजी, Sensex, Nifty के हाल, वैश्विक शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार, Stock market, rise in early trade, Sensex, Nifty situation, global stock market, early trade,

मुंबई: बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में खरीदारी तथा वैश्विक शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 460.38 अंक बढक़र 81,841.74 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 138.80 अंक चढक़र 25,103.05 अंक पर पहुंच गया।

यह कंपनियां रही प्रमुख

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में प्रमुख रूप से लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और इन्फोसिस मुनाफे में रहीं। वहीं घाटे में रहने वाली कंपनियों में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस), एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड प्रमुख कंपनियां रहीं।

इन देशों में शेयर बाजार के रहे सकारात्मक रूख

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 4,162.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,730.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.09 प्रतिशत गिरकर 78.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts