पवन खेड़ा ने मोहन भागवत पर साधा निशाना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा है। पवन खेड़ा ने हरियाणा एग्जिट पोल को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘एग्जिट पोल में टीवी चैनल मोदी की जगह नड्डा और सैनी की तस्वीर दिखा रहे हैं। इससे ही पता चलता है कि बीजेपी की हालत कितनी खराब है।
इतना ही नहीं ये लोग जम्मू-कश्मीर में भी हार रहे हैं। तो वहीं जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पांच सदस्यों को मनोनीत किया गया है। उन्हें जो भी साजिश रचनी हो, हम वहां सरकार बनाने जा रहे हैं।’
मोहन भागवत के बयान पर पवन खेड़ा ने भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ‘भागवत को पहले अपने पद से इस्तीफा देकर किसी दलित या आदिवासी को संघ का अध्यक्ष बनाना चाहिए और फिर जातीय समानता की बात करनी चाहिए।’ अगर हिंदू ख़तरे में हैं तो उन्हें आपसे ख़तरा है।’
साथ ही एनआरसी और ईडी छापेमारी पर भी बयान दिया
पवन खेड़ा यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि ‘कई शहरों में ड्रग्स की बरामदगी हुई है, सबसे ज्यादा ड्रग्स मुंद्रा बंदरगाह से जब्त किए गए हैं। वहां से दवाएं कैसे बाहर आ रही हैं? ईडी बीजेपी की अग्रिम पार्टी है। बीजेपी को भटकने दीजिए, लोगों को पता है कि किस मुद्दे पर वोट देना है।’
मोहन भागवत ने क्या कहा?
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को राजस्थान के बारा में एक कार्यक्रम में हिंदू समुदाय को इकट्ठा करना शुरू करने वाले थे। उन्होंने मतभेद भुलाकर एकता पर बल दिया। मोहन भागवत ने कहा कि ‘समाज में अनुशासन, कर्तव्य और लक्ष्य महत्वपूर्ण हैं। भारत एक हिंदू राष्ट्र है और यहां सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। हिंदुओं को खुद को मजबूत करने के लिए भाषा, जाति और प्रांत का भेदभाव मिटाना होगा।’