लखनऊ: बलिया में आयोजित हुई 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लखनऊ की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। लखनऊ मंडल की बालिकाओं ने 12 स्वर्ण जीत कर 64 अंक हासिल किये। आगरा मंडल की टीम उपविजेता रही। 28 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित की गई लखनऊ मंडल टीम की कोच सुशीला ने बताया कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के लिये कड़ी तैयारी की थी। कीर्ति सुदर्शन, बिंदु प्रसाद और अनुभवी श्रीवास्तव ने भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया। लखनऊ बालिका टीम ने 12 स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक जीते।
परिणाम
14 वर्ष से कम आयु वर्ग
भार वर्ग नाम पदक
20 किग्रा से कम नुमरा नाज स्वर्ण
38 किग्रा से कम तनिष्का पाल स्वर्ण
38 किग्रा से अधिक सौम्या तिवारी रजत
17 वर्ष से कम आयु वर्ग
32 किग्रा से कम- सजर बानो- स्वर्ण
35 किग्रा से कम – प्रज्ञा गुप्ता- स्वर्ण
46 किग्रा से कम – लकी प्रजापति – स्वर्ण
63 किग्रा से कम – जोया खान – स्वर्ण
35 किग्रा से कम – शाहीन बानो – कांस्य
44 किग्रा से कम – रिया कश्यप – कांस्य
52 किग्रा से कम – खुशी कुमारी – रजत
19 वर्ष से कम आयु वर्ग
40 किग्रा से कम – नव्या चौरसिया- रजत
44 किग्रा से कम – एकता सिंह – रजत
46 किग्रा से कम – चांदनी – स्वर्ण
49 किग्रा से कम – जान्वी गौतम – स्वर्ण
52 किग्रा से कम – अदिति शुक्ला- स्वर्ण
59 किग्रा से कम – दिव्या सिंह – स्वर्ण
63 किग्रा से कम – सौम्या श्रीवास्तव -स्वर्ण
68 किग्रा से कम – बुशरा – स्वर्ण
42 किग्रा से कम – उम्मे कुलसुम – कांस्य
इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग भानु प्रताप सिंह को लेखा एवं तकनीकी निर्णायक के रूप में चयन किया गया। बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवनगर की फ्रूटी और बरेली इंटर कॉलेज की पूजा ने भी रजत पदक कुसुम कुमारी कन्या इंटर कॉलेज से काजल उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवनगर से प्रियांशी, पल्लवी, सोनम, रोली,पूनम, खुशी, सोनी कश्यप, वर्णिका, ने कांस्य पदक जीता।
वहीं बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय डोहरा से अंश बाबू, राजकीय इंटर कॉलेज से रोहन,विजय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवनगर से अनुज, ऋषि, रुद्रा, देव,नमन, प्रशांत, आलेख ने भी कांस्य पदक जीता। इस अवसर श्री राकेश कुमार संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवकी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार और मंडलीय कीड़ा सचिव नईम अहमद ने सभी पदक विजेता बच्चों को बधाई दी तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीl