अगला दौरा सीएम हाउस पर होगा…, मतदान के बीच कद्दावर नेता ने बढ़ा दी बीजेपी की टेंशन

अगला दौरा सीएम हाउस, मतदान के बीच कद्दावर नेता, बीजेपी की टेंशन, 9.53% मतदान दर्ज, Next visit to CM House, heavyweight leader amidst voting, BJP tense, 9.53% voting recorded,

हरियाणा विधानसभा चुनाव: हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है। जिसमें 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के कद्दावर नेता अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है।

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने दिया बड़ा बयान

सुबह 9 बजे तक सभी 90 सीटों पर 9.53% मतदान दर्ज किया गया है। इस बीच अंबाला कैंट से बीजेपी प्रत्याशी और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘इस बार भी बीजेपी की सरकार बनेगी, पार्टी जिसे चाहेगी वही मुख्यमंत्री बनेगा और अगर पार्टी चाहती है कि मैं मुख्यमंत्री बनूं तो आपसे अगली मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर होगी।

हरियाणा की सभी 90 सीटों पर आज मतदान

इस विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा में 20,629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही कांग्रेस पार्टी ने इस बार पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से अपना उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि 03 अक्टूबर यानी मतदान से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे।

इस बार राज्य में मुकाबला दिलचस्प है। जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस लंबे समय बाद राज्य की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts