नई दिल्ली। केटीएम (KTM) ने Duke 200 का 2024 ईयर मॉडल लॉन्च किया है। जिसमें कई नए फीचर शामिल किए गए हैं। कुछ अपडेट के अलावा, मॉडल अब 5 इंच के नए कलर TFT डिस्प्ले से लैस है, जो कंपनी की अन्य बाइक Duke 390 से लिया गया है। इस अपग्रेड के साथ, मॉडल की कीमत 4,500 रुपये बढ़कर अब 2,03,412 रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है। अक्तूबर में खरीदे गए सभी मॉडल अपडेटेड फीचर लिस्ट के साथ आएंगे।
इंजन पावर
मैकेनिकल रूप से, 2024 KTM 200 Duke में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 199.5cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। यह इंजन 25 hp का पावर और 19.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
इसमें नया क्या है?
इस अपडेट की सबसे बड़ी खासियत नया TFT डिस्प्ले है। यह 5-इंच डिस्प्ले केटीएम माय-राइड (KTM My-Ride) एप के जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और इनकमिंग कॉल अलर्ट को सपोर्ट करता है। राइडर्स 4-वे मेन्यू नेविगेशन के साथ इंट्यूटिव स्विच क्यूब का इस्तेमाल करके डिस्प्ले ऑप्शंस को कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth Connectivity) एक और बड़ा अपग्रेड है, जिससे राइडर्स अपने स्मार्टफोन को KTM कनेक्ट एप के जरिए डिस्प्ले से जोड़ सकते हैं। यह फीचर चलते-फिरते म्यूजिक कंट्रोल और कॉल अलर्ट को सपोर्ट करता है। TFT डैश में सुपरमोटो ABS मोड कंट्रोल भी शामिल है। जो विशेष राइडिंग स्थितियों में नियंत्रित स्लाइड के लिए रियर-व्हील ABS को अलग करता है।