नई दिल्ली: Apple ने 12 सितंबर को iPhone 16 सीरीज के चार फोन लॉन्च किए थे। इसके बाद से ही लोगों के बीच Apple iPhone 17 को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। अब iPhone यूजर्स iPhone 17 सीरीज और इससे जुड़ी लीक्स की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में iPhone 17 से जुड़ी कई लीक्स सामने आई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि Apple iPhone 17 सीरीज में कुछ ऐसा देने जा रहा है जो Apple ने अभी तक iPhone की किसी सीरीज में नहीं दिया है। अगर आप iPhone के दीवाने हैं तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए।
इतना अलग होगा iPhone 17
Apple ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 60HZ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी है, जबकि एंड्रॉयड फोन में लंबे समय से 120HZ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिल रही है। ऐसे में Apple ने प्लान किया है कि iPhone 17 सीरीज के सभी फोन में 120HZ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होगी।
iPhone 17 सीरीज में मिलेगी इतनी रैम
iPhone 17 सीरीज पिछले iPhones के मुकाबले काफी तेज होगी। Apple iPhone 17 और iPhone 17 Plus में 8GB रैम और iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में 12GB रैम देगा। अब देखना यह है कि iPhone 17 सीरीज से जुड़ी और क्या-क्या लीक्स सामने आती हैं।