बड़ा सड़क हादसा: बस और ट्रक में टक्कर, हादसे में 6 लोगों की मौत… 20 घायल

बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक में टक्कर, हादसे में 6 लोगों की मौत, 20 घायल, मध्य प्रदेश, Major road accident, bus and truck collide, 6 people died, 20 injured in the accident, Madhya Pradesh,

मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बस और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से नागपुर जा रही थी, तभी जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर नादन देहात थाने के पास शनिवार रात करीब 11 बजे पत्थर लदे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।

मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों में से छह की हालत गंभीर है और उन्हें सतना रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य का इलाज मैहर और अमरपाटन के अस्पतालों में चल रहा है।

अग्रवाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts