New मारुति सुजुकी डिजायर: नई मारुति सुजुकी डिजायर इसी महीने हो सकती है लॉन्च, जानें फीचर्स

New मारुति सुजुकी डिजायर, नई मारुति सुजुकी डिजायर, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, घरेलू बाजार, सबकॉम्पैक्ट सेडान नवंबर, अपकमिंग डिजायर 4 नवंबर, New Maruti Suzuki Dzire, New Maruti Suzuki Dzire, Maruti Suzuki India Limited, Domestic Market, Subcompact Sedan November, Upcoming Dzire November 4,

New मारुति सुजुकी डिजायर: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) घरेलू बाजार में बहुप्रतीक्षित नई पीढ़ी की डिजायर को पेश करने के लिए कमर कस रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सबकॉम्पैक्ट सेडान नवंबर में लॉन्च होगी।

नई मारुति सुजुकी डिजायर नए डिजाइन, बेहतर इंटीरियर और नए इंजन के साथ आएगी। कॉम्पैक्ट सेडान में लेटेस्ट स्विफ्ट के साथ कई एलिमेंट्स शेयर किए गए हैं, खासकर केबिन के अंदर, जहां फीचर और पार्ट-शेयरिंग काफी ध्यान देने योग्य होगी। दोनों मॉडल में एक ही इंजन लाइनअप का इस्तेमाल किया जाएगा।

लुक होगा अलग

रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग डिजायर 4 नवंबर को लॉन्च होगी। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें बोल्ड डिजाइन के साथ बिल्कुल अलग लुक मिलेगा। इसमें क्रोम में फिनिश किए गए कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ बड़ी ग्रिल, DRLs के साथ नए LED हेडलैंप और फॉग लाइट्स मिलेंगी। इसके अलावा, इस लेटेस्ट कार में नए अलॉय व्हील, नए ट्राई-एरो एलईडी टेललाइट्स के साथ नया डिज़ाइन किया गया रियर और शार्क-फिन एंटीना और बूटलिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी होगा।

इंजन

नई डिजायर में संभवतः नया 1.2L थ्री-सिलेंडर Z12E पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। परफॉरमेंस नंबर इसके कॉम्पैक्ट हैचबैक सिबलिंग के समान होंगे, जो 82 PS और 112 Nm है। इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल या AMT से जोड़ा जाएगा। मारुति सुजुकी नई पीढ़ी की डिजायर को CNG वैरिएंट में भी पेश करेगी, जो व्यापक ग्राहक आधार को पूरा करेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts