बरेली: व्यापारियों ने जीएसटी अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा किया

बरेली, व्यापारी, जीएसटी अधिकारी, उत्पीड़न का आरोप, जीएसटी कार्यालय, Bareilly, businessman, GST officer, allegation of harassment, GST office,

बरेली। दो दिन पहले फरीदपुर के पास व्यापारियों की आतिशबाजी पकड़े जाने के बाद वाहन चालक के साथ मारपीट करने तथा व्यापारियों को न छोड़े जाने और आतिशबाजी जब्त किए जाने की बात पर आईआईए पदाधिकारी और व्यापार मंडल के लोग भड़क गए।

व्यापारियों ने कैंट स्थित जीएसटी कार्यालय पहुंचकर जीएसटी अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी और जब्त आतिशबाजी सामग्री और वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान व्यापारियों और जीएसटी अधिकारियों के बीच वार्ता के दौरान काफी कहासुनी हुई। गुस्साए व्यापारियों ने हंगामा किया। उन्होंने जीएसटी अधिकारियों की कार्यशैली पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जीएसटी अधिकारी चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।

उनका शोषण किया जा रहा है। इस तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व्यापारी पिछले डेढ़ घंटे से जीएसटी कार्यालय में बैठे हैं। वे मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों से बातचीत के बाद जीएसटी अधिकारी आईआईए पदाधिकारियों और व्यापारी संगठन से जुड़े कुछ लोगों से बंद कमरे में बातचीत कर रहे हैं।

अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। बातचीत का दौर जारी है। इस दौरान आईआईए के मंडल अध्यक्ष विमल रेवड़ी, मयूर धीरवानी, राजेंद्र गुप्ता समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts