स्कूल वैन पर बाइक सवार बदमाशों ने फेंका नशली पाउडर, 6 विद्यार्थी वैन में बेहोश

स्कूल वैन, बाइक सवार बदमाश, फेंका नशली पाउडर, 6 विद्यार्थी वैन में बेहोश, नशीला पाउडर, फेंकना, बांराचवर स्वास्थ्य केंद्र, School van, bike riding miscreant, threw drug powder, 6 students unconscious in van, drug powder, thrown, Barachwar Health Center,

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक स्कूल वैन पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा नशीला पाउडर फेंकना का मामला सामने आया है। जहां, बरेसर थाना क्षेत्र के मांटा चट्टी के पास सुबह बाइक सवार दो लोगों ने क्षेत्र के एक विद्यालय के स्कूल वैन पर नशीला पावडर फेंक दिया, जिससे सवार 6 विद्यार्थी वैन में बेहोश हो गए।

हालांकि गनीमत ये रही कि वैन चालक ने समय रहते सभी विद्यार्थियों को बांराचवर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां उपचार करके उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार एक पब्लिक स्कूल के आठ बच्चे वैन में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। माँटा चट्टी के पास सुबह करीब 8 बजे बाइक पर सवार दो लोगों ने कोई नशीला पावडर गाड़ी पर फेंक दिया। जिससे वैन में सवार सभी बच्चों का दम घुटने लगा। चालक ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जिसके बाद चिकित्सकों ने बच्चों का उपचार किया। सूचना पर पहुंचे परिजनों साथ बच्चों को उनके घर भेजा गया।

इधर, थानाध्यक्ष बरेसर मामले बारे जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य का फोन आया था। घटना की जानकारी मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts