‘तिरुपति में लड्डू की पवित्रता अब बेदाग है’, टीटीडी बोर्ड ने जारी किया बयान

तिरुपति में लड्डू की पवित्रता, टीटीडी बोर्ड, तिरुपति, मंदिर प्रशासन, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम, वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर, Sanctity of Laddus in Tirupati, TTD Board, Tirupati, Temple Administration, Tirumala Tirupati Devasthanam, Venkateswara Swamy Temple,

नई दिल्ली: तिरुपति में प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले लड्डू में पशु चर्बी के मामले में अब मंदिर प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि प्रसाद की पवित्रता फिर से बहाल हो गई है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने कहा कि अब प्रसाद पूरी तरह से शुद्ध और बेदाग है। शुक्रवार देर रात टीटीडी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- ‘श्रीवारी लड्डू की दिव्यता और पवित्रता अब बेदाग है। टीटीडी सभी भक्तों की संतुष्टि के लिए लड्डू प्रसादम की पवित्रता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।’

लड्डू को लेकर मचा है बवाल

बता दें कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड (टीटीडी) तिरुमाला स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करता है। पिछले कई दिनों से तिरुपति मंदिर में लड्डू में कथित पशु चर्बी का मामला सुर्खियों में है। हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। लैब की रिपोर्ट में भी प्रसाद में जानवरों की चर्बी होने की पुष्टि हुई है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पिछली वाईएसआरसीपी सरकार पर आरोप लगाया है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में तिरुपति के लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाई जा रही थी। वहीं, आरोपों के बाद बैकफुट पर आई वाईएसआरसीपी पार्टी ने मौजूदा टीडीपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और इसे टीडीपी की भ्रामक राजनीति बताया है। वाईएसआरसीपी ने सीएम के आरोपों को मनगढ़ंत बताया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts