प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका रवाना हुए

प्रधानमंत्री मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता, दिवसीय यात्रा, भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूयॉर्क, संयुक्त राष्ट्र महासभा, PM Modi, PM Narendra Modi, Quadrilateral Security Dialogue, Day visit, India, US, Japan, Australia, New York, United Nations General Assembly,

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि क्वाड (चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता) हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले यह बात कही। क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी विलमिंगटन, डेलावेयर में आयोजित होने वाले वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

इसके अलावा वे प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ भी बैठक करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज विलमिंगटन, डेलावेयर में क्वाड के चौथे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।

अमेरिका रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं क्वाड शिखर सम्मेलन में अपने सहयोगियों राष्ट्रपति बाइडेन, प्रधानमंत्री अल्बानीज और प्रधानमंत्री किशिदा से मिलने के लिए उत्सुक हूं।” उन्होंने कहा, ‘‘यह मंच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के प्रमुख समूह के रूप में उभरा है।’’ प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts