बंगाल बाढ़: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया है और केंद्रीय कोष स्वीकृत करने का अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि डीवीसी द्वारा करीब 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण पूर्वी बर्धमान, पश्चिमी बर्धमान, बीरभूम, बांकुरा, हावड़ा, हुगली, पूर्वी मेदिनीपुर और पश्चिमी मेदिनीपुर विनाशकारी बाढ़ में डूब गए हैं, जिससे आम लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जरूरत पड़ी तो तोड़ देंगे डीवीसी से समझौता
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा कि अगर डीवीसी एकतरफा पानी छोड़ता रहा तो हम उनके साथ किए गए समझौते को तोड़ देंगे। बंगाल के दामोदर के निचले इलाकों और आसपास के इलाकों में 2009 के बाद सबसे भीषण बाढ़ आई है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...