हाजीपुर में 9 कांवड़ियों की मौत: हाईटेंशन लाइन से टकराया डीजे वाहन, ट्रॉली में जलने लगे शव, सोनपुर से हरिहरनाथ धाम जा रहे थे

हाजीपुर, 9 कांवड़ियों की मौत, हाईटेंशन लाइन, टकराया डीजे वाहन, ट्रॉली, सोनपुर, हरिहरनाथ धाम, औद्योगिक थाना, सुल्तानपुर गांव, कांवड़ यात्रा, सावन माह, हाजीपुर कांवड़िया हादसा, रविवार रात दर्दनाक हादसा, Hajipur, 9 Kanwariyas died, high tension line, DJ vehicle collided, trolley, Sonpur, Hariharnath Dham, Industrial Police Station, Sultanpur village, Kanwar Yatra, Sawan month, Hajipur Kanwariya accident, tragic accident on Sunday night,

हाजीपुर कांवड़िया हादसा: बिहार के हाजीपुर में रविवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। औद्योगिक थाना के सुल्तानपुर गांव में रात 12 बजे कांवड़ यात्रियों का डीजे वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। हादसे में 9 कांवड़ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 6 बुरी तरह झुलस गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रद्धालुओं के शव 15 सेकंड तक ट्रॉली से चिपके रहे। कुछ शव जलने लगे थे।

दरअसल, सावन माह के प्रत्येक सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर हरिहरनाथ बाबा का जलाभिषेक करने जाते हैं। रविवार रात भी हाजीपुर के कई लोग कांवड़ लेकर जा रहे थे, लेकिन गांव की खराब सड़क के कारण उनका डीजे वाहन सड़क के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।

सोनपुर के पहलेजा घाट से लौट रहे थे श्रद्धालु

हाजीपुर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया, जेठुई निजामत गांव के कांवर यात्री सोनपुर पहलेजा घाट से लौट रहे थे, तभी उनका वाहन बिजली के तार से टकरा गया। एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया, डीजे वाहन की गति काफी तेज थी। उसमें तार लगा था, जो हाईटेंशन लाइन से उलझ गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

हाजीपुर हादसे में 6 श्रद्धालु घायल

वैशाली जिले के हाजीपुर इलाके में हुए इस हादसे में छह श्रद्धालु घायल भी हुए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर है। सभी का इलाज हाजीपुर के सदर अस्पताल में चल रहा है।

स्थानीय लोगों ने किया हंगामा

कांवर यात्रियों के करंट के संपर्क में आने से अफरातफरी मच गई। हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से शिवभक्त जलते रहे, लेकिन लोग उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के साथ एसडीएम पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। लगातार सूचना देने के बावजूद बिजली कंपनी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और न ही समय पर बिजली काटी।

हाजीपुर हादसे में इनकी गई जान

हाजीपुर हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही गांव के हैं। इनमें रवि पासवान, राजा कुमार, नवीन कुमार, अमरेश कुमार, अशोक पासवान, चंदन कुमार, कालू पासवान, आशीष पासवान शामिल हैं।

सीतापुर हादसे में कांवड़ियों की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रविवार देर रात 4 कांवड़ियों को एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। जीप एक भाजपा नेता की है। हादसे में नेहा (17) की मौत हो गई। जबकि, अरुण (14), रजनी (22) और सजनी (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts