34 की निया शर्मा का छोटी-सी स्कर्ट और कंधे दिखाते टॉप में जलवा, कानों पर चिपकी तितली से नहीं हटा ध्यान किसी का

बॉलीवुड की तरह ही छोटे पर्दे की हसीनाएं भी स्टाइल के मामले में कम नहीं हैं। वे किसी भी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, तो अपने हुस्न का जलवा बिखेर जाती हैं। कुछ तो अपने किलर लुक्स के लिए अलग पहचान रखती हैं, जिनमें निया शर्मा का नाम सबसे पहले आता है। 34 साल की हसीना को टीवी की सबसे स्टाइलिश बहू माना जाता है, जो अक्सर अपने हुस्न का जलवा बिखेर जाती हैं। जिसका सबूत हाल ही में एक इवेंट में भी देखने को मिला।

​दरअसल, निया अपने दोस्त और को-एक्टर रहे रवि दुबे और सरगुन मेहता के फैमिली एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म ड्रीमियाता ड्रामा के लिए रखे गए इवेंट में पहुंचीं। जहां हर कोई सज-संवरकर आया, लेकिन सफेद कपड़ों में निया का अंदाज सबको मात दे गया। ऐसे में एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि वह स्टाइल में किसी भी पीछे छोड़ सकती हैं। (फोटो साभार: योगेन शाह)

ऑल वाइट लुक में दिखीं निया

ऑल वाइट लुक में दिखीं निया

रवि और सरगुन के इस इवेंट में निया ऑल वाइट लुक में पहुंचीं। जिसे पहन न सिर्फ वह ग्लैमर का तड़का लगा गईं, बल्कि रेड एंड वाइट वाली थीम के हिसाब से क्रिसमस फील भी दे गईं। जहां हसीना का रफल टॉप और मिनी स्कर्ट में अंदाज काफी बोल्ड लगा। जिसे स्टाइल भी उन्होंने बेहद कातिलाना ढंग से किया है।

कुछ ऐसा है निया का अंदाज

कुछ ऐसा है निया का अंदाज

निया के इस ऑफ शोल्डर टॉप को कॉरसेट स्टाइल बनाया गया है। जिसमें बैक पर चेन दी है, तो फ्रंट में रफल डीटेलिंग पैटर्न दिया। जिसे उन्होंने पलती- पतली प्लीट्स वाली मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया और नीचे शॉर्ट्स भी पहनी। जिसमें हसीना अपनी परफेक्ट बॉडी और टोन्ड लेग्स को फ्लॉन्ट कर हॉटनेस दिखा गईं।

शानदार है कानों में लगी तितलियां

शानदार है कानों में लगी तितलियां

निया की ड्रेस तो उनके लुक में ग्लैक कोशेंट को बढ़ा ही रही है, तो मिनी स्कर्ट के साथ पहने वाइट हाई बूट्स भी कमाल के लगे। वहीं, कानों में ईयर कफ की तरह लगी 4 तितलियां ध्यान खींच गईं, जिनका कॉन्सेप्ट भी बेहद शानदार लगा। साथ ही हसीना ने पेंडेंट और ब्रेसलेट भी कैरी किया, तो ब्लैक बैग से पूरे वाइट लुक में थोड़ा कलर ऐड किया।

मेकअप को दिया ग्लॉसी न्यूड टच

मेकअप को दिया ग्लॉसी न्यूड टच

अब अगर बात करें निया के अपने लुक को फाइनल टच देने की, तो उन्होंने साइड पार्टीशन के साथ बन बनाया और मेकअप को ग्लॉसी न्यूड रखा। उन्होंने ब्लश्ड चीक्स, ब्राउनिश न्यूड आईशैडो, ब्लश्ड चीक्स, आईलाइनर और काजल लगाया, जिसमें हसीना की ब्यूटी सबको फिदा कर गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment