कांस्टेबल भर्ती में दौड़ते समय 25 अभ्यर्थी बेहोश, 3 की मौत, तीन दिन में 100 युवक पहुंचे अस्पताल

कांस्टेबल भर्ती, 25 अभ्यर्थी बेहोश, 3 की मौत, 100 युवक पहुंचे अस्पताल, झारखंड, भीषण गर्मी, फिजिकल टेस्ट, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेदिनीनगर, Constable recruitment, 25 candidates fainted, 3 died, 100 youths reached hospital, Jharkhand, severe heat, physical test, constable recruitment exam, physical test, Medininagar,

Jharkhand News: झारखंड में आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फिजिकल टेस्ट (JSSC Excise Constable Physical Test 2024) देते समय 3 युवकों की मौत हो गई है, जबकि 22 अन्य अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। भीषण गर्मी के बीच पलामू जिले में 27 अगस्त से शुरू हुए फिजिकल टेस्ट में अब तक 82 अभ्यर्थी दौड़ते समय बेहोश होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। गिरिडीह में भी शुक्रवार को दौड़ते समय एक युवक के बेहोश होने की घटना हुई है। सुमित नाम का यह युवक फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इसे लेकर हर तरफ बवाल मचा हुआ है, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अफसरों को तलब किया है। इसके बाद भर्ती दौड़ का समय बदलकर सुबह 4।30 बजे कर दिया गया है।

मेदिनीनगर में दो और रिम्स में एक की मौत

पलामू में फिजिकल टेस्ट के दौरान बेहोश हुए युवकों को मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें कई भर्ती युवक बेड के अभाव में बिना किसी कपड़े के फर्श पर लेटे हुए हैं। हालांकि, डीएनए इन तस्वीरों की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहा है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद के अनुसार, 25 अभ्यर्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें से दो की वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अन्य अभ्यर्थी की मौत रांची रिम्स में हुई है। मृतकों में 20 वर्षीय अमरेश कुमार, 25 वर्षीय अरुण कुमार और 25 वर्षीय प्रदीप कुमार शामिल हैं।

युवक की मौत का यह है कारण

अस्पताल अधीक्षक डॉ। आरके रंजन ने कहा है कि फिजिकल टेस्ट के दौरान युवक की मौत का कारण किसी दवा का सेवन करना है। आजतक से बातचीत में डॉ। रंजन ने कहा कि अभी हम मौत का कारण पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन शुरुआती जांच में कारण सांस फूलना सामने आया है। कुछ लक्षणों के कारण यह संदेह है कि इन युवकों को सहनशक्ति बढ़ाने के लिए शामक दवाएं दी गई थीं, जिसकी अधिक खुराक से मौत हो सकती है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि इस बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है।

लड़कों को 10 किमी और लड़कियों को 5 किमी दौड़ना होगा

झारखंड उत्पद सिपाही (Jharkhand Utpad Sipahi Physical Test 2024) के फिजिकल टेस्ट में लड़कों को एक घंटे में 10 किमी और लड़कियों को 40 मिनट में 5 किमी दौड़ना होगा। जिले में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिसके कारण इस बेंचमार्क को पार करना अभ्यर्थियों के लिए सबसे कठिन काम बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाली इस प्रक्रिया में पहले तीन दिनों यानी 30 अगस्त तक अकेले पलामू जिले में 100 से अधिक अभ्यर्थी बेहोश हो चुके हैं।

सीएम के ट्वीट के बाद बदला गया टेस्ट का समय

अभ्यर्थियों की मौत पर विपक्षी दलों द्वारा हंगामा मचाए जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेने का आदेश दिया है। इसके बाद अब तक सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले फिजिकल टेस्ट का समय बदलकर सुबह 4।30 बजे कर दिया गया है, ताकि ठंड के मौसम में आराम से दौड़ का कार्य पूरा किया जा सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts