1 फरवरी 2025 से देश में टीवी देखना महंगा होने जा रहा है। दरअसल सभी टीवी ब्रॉडकॉस्टर्स ने मिलकर चैनल के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। ऐसे में अगर आप पेड डीटीएच चैनल का रिचार्ज कराते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे देने होंगे। बता दें कि टीवी चैनल के दाम ऐसे वक्त में बढ़ाने का ऐलान किया गया है, जब देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म की डिमांड बढ़ रही है।
क्यों कीमत में किया जा रहा इजाफा
टीवी ब्रॉडकॉस्टर दावा कर रहे हैं कि कंटेंट कॉस्ट में लगातर बढ़ोतरी हो रही है, जबकि विज्ञापन से होने वाली कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में ब्रॉडकॉस्टर ने मिलकर टीवी चैनल की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है, क्योंकि उनके लिए कंटेंट क्वॉलिटी को बेहतर बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। साथ ही कंपनियों की ऑपरेटिंग कॉस्ट में भी इजाफा हुआ है।
कीमत में 10 फीसद का होगा इजाफा
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी ब्रॉडकास्टर्स सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) की ओर से चैनल पैकेज की कीमत में 10 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। साथ ही जियोस्टार ने भी अपने चैनल पैकेज की कीमत में बढ़ोतरी के संकेत दिये हैं। ऐसे में जल्द ही जियो स्टार के चैनल पैक की कीमत बढ़ सकती है।
कितने पैसे देने होंगे ज्यादा
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) ने अपने चैनल पैक हैप्पी इंडिया स्मार्ट हिंदी पैक की कीमत को 48 से बढ़ाकर 54 रुपये कर दिया है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) के फैमिली पैक हिंदी SD की कीमत को 47 से बढ़ाकर 53 रुपये कर दिया है। इस पैक में इंग्लिश एंटरटेनमेंट चैनल जी कैफे को जोड़ा गया है।