एयरोप्लेन में वाई-फाई सर्विस पहले नहीं मिलती थी। हालांकि अब प्लेन में एंटरटेनमेंट और कम्यूनिकेशन की सुविधा दी जाने लगी है। फिलहाल इसकी शुरुआत भारत में एयर इंडिया ने की है। यह एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी है। ऐसे सवाल उठता है कि आखिर प्लेन में वाई-फाई सर्विस कैसे काम करती है? क्योंकि प्लेन में ब्रॉडबैंड या फिर मोबाइल टॉवर से कनेक्ट रहना मुश्किल होता है? तो आइए जानते हैं इस टेक्नोलॉजी के बारे में..
कैसे काम करती है प्लेन की वाई-फाई टेक्नोलॉजी
मौजूदा वक्त में कुछ एयरलाइन प्लेन के अंदर वाई-फाई सर्विस ऑफर करती हैं। इसकी मदद से हवाई उड़ान के दौरान दोस्तों से कनेक्ट रह सकते हैं। साथ ही स्ट्रीमिंग ऐप और अन्य सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे प्लेन में वाई-फाई काम करता है?
प्लेन में दो तरह से वाई-फाई की सुविधा मिलती है। एयरोप्लेन में एयर टू ग्राउंड और सैटेलाइट से वाई-फाई कनेक्टिविटी दी जाती है।
एयर टू ग्राउंड सिस्टम
इसमें सेल टावर का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें प्लेन में एक वाई-फाई बॉक्स होता है, जो जमीन पर खुद को इंटरनेट की मदद से अपडेट करता है और फिर हवा में वाई-फाई की मदद से स्ट्रीमिंग सर्विस ऑफर करता है। इमसें सीमित संख्या में मूवी, शोज, न्यूज और अन्य शोज की सुविधा मिलती है।
सैटेलाइट वाई-फाई
आज के प्लेन के टॉप में एक एंटीना होता है, जो सैटेलाइट के सिग्नल को कैच करता है, जो प्लेन में वाई-फाई सर्विस उपलब्ध कराते हैं। यह एक नई टेक्नोलॉजी है, जिसे कुछ एयरलाइन्स कंपनियां इस्तेमाल कर रही हैं।
किन प्लेन में मिलती है वाई-फाई सर्विस
मौजूदा वक्त में यूके और यूएस की फ्लाइन में प्लेन के अंदर वाई-फाई की सर्विस मिलती है। साथ ही भारत में भी कुछ फ्लाइट वाई-फाई सर्विस शुरू करने जा रही है। इसमें सबसे प्रमुखता से एयर इंडिया का नाम आता है। जब आप फ्लाइट में सीट पर बैठते हैं, तो एयरलाइन कंपनियों की ओर से इन-फ्लाइट वाई-फाई सर्विस की जानकारी दी जाती है।
कैसे करते हैं कनेक्ट
आम वाई-फाई सर्विस की तरह इन-फ्लाइट वाई-फाई सर्विस को कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें सिंपल फोन के वाई-फाई ऑप्शन पर टैप करना होता है। इसके बाद वाई-फाई से कनेक्ट हुआ जा सकता है। हालांकि कुछ मामलों में आपको अपनी टिकट जानकारी डालनी पड़ सकती है।
क्या वाई-फाई सर्विस होती है पेड
मौजूदा वक्त में ज्यादातर एयरलाइन्स फ्री में वाई-फाई सर्विस ऑफर करती हैं। हालांकि कुछ एयरलाइंस चार्ज कर सकती हैं। यह जानकारी टिकट बुकिंग के वक्त मिल सकती है।