लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा देख सहमे लोग, ट्रक की टक्कर से SUV के उड़े परखच्चे, गाड़ी काटकर निकाली बॉडी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार तड़के एसयूवी सवार दंपति दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति आईसीयू में ऐडमिट हैं। स्कॉर्पियो सवार कपल की टक्कर लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर तिवारीगंज के पास ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

राजधानी लखनऊ में रविवार कि तड़के भीषण हादसा हो गया। बीबीडी में तिवारीगंज चौराहे के पास हुई घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान खुशबू (45) के रूप में हुई है। पति रवि प्रताप सिंह (48) घायल हैं।

यह दंपती गोरखपुर जिले के खजनी क्षेत्र का निवासी है। लखनऊ में गोमती नगर विस्तार में गंगा अपार्टमेंट में रहते हैं। रवि यहां पर एलडीए में ठेकेदारी करते हैं। वह पत्नी के साथ एसयूवी से शनिवार शाम गोरखपुर गए थे। लेकिन अचानक किसी अर्जेंट जरूरत की वजह से वह जल्दी ही वापस लखनऊ लौटने लगे। वापसी में तड़के यह हादसा हुआ।

इस दर्दनाक घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने रवि को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। रवि की हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर बीबीडी के मुताबिक घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment