रामभक्त महाराज की सुनामी में बर्बाद हुआ श्रीलंका, यूं 7 विकेट लेकर तोड़ दी कमर, WTC फाइनल की पलट गई बाजी

गकेबरहा: साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 109 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही उसने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गया है। उसके पास 63.330 पॉइंट्स और वह टेबल में टॉप पर है, जबकि एक दिन पहले ही टॉप पर पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है। साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे भारतीय मूल के मिस्ट्री स्पिनर केशव महाराज, जिन्हें क्रिकेट में रामभक्त के रूप में भी पहचाना जाता है।

मैच की चौथी पारी में श्रीलंका के खिलाफ विकेटों की सुनामी लाने वाले केशव ने चौथी बार साउथ अफ्रीका के लिए चौथी पारी में फाइव विकेट हॉल लिया है। उन्होंने पूरे मैच में 7 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम के लिए केशव महाराज सबसे बड़ा खतरा साबित हुए। उन्होंने 76 रन देकर कामिंडु मेंडिस (35), कुसल मेंडिस (46), प्रभात जयसूर्या (9), विश्वा फर्नांडो (5)और एजिंलो मैथ्यूज (32) के विकेट निकाले।

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 358 रन बनाए थे। उसके लिए रिकेल्टन ने 101 और काइल वेर्रेने ने नाबाद 105 रन ठोके थे। कप्तान बावुमा ने मजबूत 78 रन की पारी खेली, जबकि श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने 4 और असिता फर्नांडो ने 3 विकेट झटके थे। जवाब में श्रीलंका टीम 328 रन बना सकी।

साउथ अफ्रीका के लिए डेन पीटरसन ने पहली पारी में 71 रन देकर 5 विकेट झटके थे, जबकि मार्को यानसेन और केशव महाराज के खाते में 2-2 विकेट आए। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 317 रन बनाए। इस पारी में श्रीलंका के लिए प्रबात जयसूर्या ने 5 विकेट लिए, लेकिन 129 रन लुटाए। अब श्रीलंका को जीत के लिए 348 रनों की जरूरी थी, लेकिन उसकी पूरी पारी 238 रनों पर सिमट गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment