यूपी: प्रदेश की 14 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 39.55% मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। दोपहर एक बजे तक यहां पर 39.55% मतदान हुआ। राजधानी लखनऊ में दोपहर एक बजे तक 33.52 % मतदान हुआ। वहीं उससे सटी हुई सीट मोहनलालगंज में मतदान प्रतिशत 41 से ऊपर रहा। फैजाबाद सीट पर मतदान का प्रतिशत 40.77 रहा। दोपहर 01 बजे तक गोंडा में 32 और कैसरगंज में 33 फीसदी वोट पड़े। बाराबंकी में 1 बजे तक 44.7 प्रतिशत मतदान हुआ। अमेठी 38.21 प्रतिशत और रायबरेली में 39.69 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान बाराबंकी में हुआ।

11 बजे तक 27.76% प्रतिशत मतदान
यूपी की 14 सीटों में हो रहे मतदान में दोपहर 11 बजे तक 27.76% प्रतिशत मतदान हुआ है। इन 14 सीटों में सबसे अधिक मतदान बाराबंकी में हुआ। यहां 30.59 प्रतिशत वोट पड़े। राजधानी लखनऊ में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ है। यहां 22 फीसदी वोट पड़े। लखनऊ से सटी मोहनलालगंज सीट पर 28 फीसदी वोट पड़े। गोंडा में 23 तो कैसरगंज में 11 बजे तक 26 फीसदी मतदान हुआ। अमेठी में 27 प्रतिशत वोटिंग हुई तो रायबरेली में 11 बजे तक 29 प्रतिशत वोट पड़े। फैजाबाद में वोट का प्रतिशत 29 रहा।

नौ बजे तक 12.89% मतदान
चुनाव आयोग ने सुबह नौ बजे तक के आंकड़े दे दिए हैं। सुबह 9 बजे तक इन सीटों पर कुल 12.89% मतदान हुआ है। रायबरेली में पहले दो घंटे में 13.5 फीसद वोट पड़ा। फैजाबाद में 14.38 % मतदान हुआ। लखनऊ में वोटिंग का प्रतिशत 10.39 तो मोहनलालगंज में 13.85 रहा। बाराबंकी में 16 प्रतिशत मतदान हुआ। गोंडा में सुबह नौ बजे तक 13 फीसद पड़े वोट। अमेठी में 13.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। कैंसरगंज में 9 बजे तक 14.2 प्रतिशत मतदान हुआ। लखनऊ में बसपा सुप्रीमों मायावती, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सतीश मिश्रा ने वोट दिया। अमेठी में स्मृति ईरानी वोट देने पहुंची। गोंडा की सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने बाराबंकी में वोट दिया। कैसरगंज में भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह वोट देने पहुंचे।

रोड नहीं तो वोट नहीं
रायबरेली में रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ अमावा ब्लाक के मतदान केंद्र मैनूपुर में अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है।

अमेठी में मतदान के बाद स्मृति ईरानी का बयान
मैं सभी से अपील करती हूं कि आप मतदान केंद्र पर जाकर इस उत्सव में सहभागी बने भारत और भारत के भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी है हम सब इसके सहभागी बने मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि विकसित भारत के संकल्प के साथ एवं गरीब कल्याण महिला शक्ति को समर्पित गरीब एक नेता और एक राष्ट्रभक्त को मैंने अपना मतदान दिया अभिलाषी हू की जनता भी अपना आशीर्वाद देगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts