मुरादाबाद: गैस रिफिलिंग के दौरान दुकान में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

मुरादाबाद जनपद के बिलारी कस्बे में उस वक्त अफरा का माहौल देखा गया, जब गैस रिफिलिंग के दौरान एक दुकान में भयंकर आग लग गई. इस दौरान मौके पर पहुंची  दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. घटना बिलारी कस्बे के रैली चौक से है. यहां पर एक दुकान के अंदर गैस रिफलिंग का काम होता है. आज गैस रिफलिंग करते वक्त दुकान में अचानक आग लग गई. कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया.

घटना के बाद अफरा तफरी का  माहौल

दुकान से आग की गगनचुंबी लपटें दिखाई देने लगीं. घटना के बाद अफरा तफरी का  माहौल देखा गया है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना में नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है.

बिलारी कस्बे में हड़कंप मच गया

पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है. बिलारी कस्बे में हड़कंप मच गया जब गैस रिफिजिंग के दौरान भयंकर आग की लपटे दिखाई दीं. पुलिस का कहना है शुरुआती आकलन से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किग के कारण लगी. वहीं इस मामले को पुलिस लगातार प्रत्यक्ष​दर्शियों से पूछताछ में लगी हुई है. कुछ लोगों का कहना है कि आग लगने से पहले कुछ धमाका सा हुआ है. इसके आग ने विकराल रूप ले लिया.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment