भारत की बेटियों ने बांग्लादेश से लिया बदला, U19 एशिया कप में धमाकेदार जीत के साथ बनी चैंपियन

नई दिल्ली: अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर खिताबी जीत हासिल की। टीम इंडिया फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 76 रन के स्कोर पर सिमट गई जिससे टीम इंडिया ने खिताब को अपने नाम कर लिया। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पहली बार महिलाओं के अंडर-19 एशिया कप का आयोजन किया था, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मार ली।

टीम इंडिया के लिए इस खिताबी में गेंदबाजों ने खूब कमाल किया। भारत की तरफ से फरजाना एस्मिन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा निशिता ने भी टीम इंडिया के लिए दो बड़े विकेट हासिल किए जबकि हबीबा इस्लाम के खाते में भी एक विकेट आया। इस तरह लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम 100 रन के भीतर सिमट गई।

बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया ने किया कमाल

बांग्लादेश के खिलाफ इस खिताबी भिड़ंत में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजों ने भी खूब कमाल किया। बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी के आगे भारत के लिए गोंगाडी तृषा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। तृषा ने टीम इंडिया के लिए 47 गेंद में 52 रनों का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। हालांकि, तृषा के अलावा टीम इंडिया के लिए और कोई भी बैटर ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाई।

वहीं निचले क्रम की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के लिए मिथिला विनोद ने 17 और कप्तान निक्की प्रसाद ने 12 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा आयुषी शुक्ला ही दहाई के आंकड़े को पार कर पाई।

एक ही टेस्ट में शतक और 10 विकेट… क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 3 खिलाड़ी ही कर पाए हैं ऐसा
  • -

    इंग्लैंड के इयान बॉथम पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1980 में एक टेस्ट में शतक और 10 विकेट लेने का बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने यह कारनामा भारत के खिलाफ किया था। उस टेस्ट में बॉथम ने 13 विकेट और पहली पारी में शतक (114 रन) जमाया था।

  • -

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ फैसलाबाद में 1983 में पहली पारी में शतक (117 रन) जमाया था। वहीं पूरे टेस्ट में कुल 11 विकेट झटके थे।

  • -

    बांग्लादेश के पूर्व ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 2014 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में 143 रन (पहली पारी में 137 रन) बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे।

भारतीय महिला टीम ने लिया बांग्लादेश से बदला

बता दें कि हाल में मेंस अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया को बांग्लादेश से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत की महिला टीम ने अब बांग्लादेशियों से टूर्नामेंट में बदला पूरा कर लिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment