भयानक हादसा: साउथ गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, 56 लोगों की मौत

फुटबॉल मैच के दौरान भयानक हादसा सामने आया है. अफ्रीकी देश साउथ गिनी के  दूसरे सबसे बड़े शहर में खेले गए एक मैच के दौरान दोनों टीमों के फैंस के बीच जबरदस्त टकराव देखा गया. देश के संचार मंत्री ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए  हैं. दोषियों पर कार्रवाई भरोसा दिया गया है. फुटबॉल के मैदान से एक खौफनाक खबर सामने आई है. अफ्रीकी देश साउथ गिनी में   एक फुटबॉल मैच में मची भगदड़ में दर्जनों लोगों की मौत हो गई.

भयानक टकराव देखा गया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एनजेराकोरे में खेले जा रहे फुटबाल टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान दोनों टीमों में भयानक टकराव देखा गया है. इसके कारण स्टेडियम में भगदड़ का माहौल है. इस टकराव में मची भगदड़ की वजह से 56 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए.

लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे

साउथ गिनी की सरकार ने सोमवार 2 दिसंबर को यह सूचना दी कि फुटबॉल मैच के दौरान इस हादसे में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं दर्जनों लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. इनका इलाज चल रहा है. यह विवाद एक फैसले को लेकर हो गया था. इसके बाद दोनों टीमों के फैन आपस में भिड़ गए. इसे देखते ही टकराव के हालात पैदा हो गए. मैदान में भगदड़ मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.  देश के संचार मंत्री ने एक बयान जारी करते हुए इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment