बस अब कुछ दिन शेष, सिर्फ इतने मिनट में गोरखपुर से लखनऊ तक का सफर

यूपी को जल्द ही बड़ा तोहफा मिलने वाला है. सीएम सिटी यानी गोरखपुर में बन रहा एक्सप्रेसवे का 98 फीसदी का काम पूर हो चुका है. ऐसा माना जा रहा इसे जनवरी में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे की सहायता से यूपी के दो छोर (पूरब और पश्चिम) काफी करीब आ गए हैं. यहां तक का सफर कुछ घंटों में पूरा हो सकता है. वहीं लखनऊ और दिल्‍ली जाना भी आसान होने वाला है.

पूर्वी यूपी को पश्चिमी यूपी से जोड़ने के लिए एक लिंक तैयार हो रहा है. गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है.  91 किलोमीटर तक के लंबे एक्सप्रेसवे के खुलने से पूर्वी यूपी में यातायात सुगम हो सकेगा. इस एक्सप्रेसवे के खुलने से पूर्वी यूपी में यातायात सुगम हो सकेगा. इसके अलावा एक्सप्रेसवे के जरिए आजमगढ़ को भी जोड़ने की तैयारी है. इस तरह से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जोड़ दिया जाएगा. इसे बनाने में करीब 7,283 करोड़ रुपये खर्च बताया गया है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment