फ्लैट के बाहर रखे थे Crocs के चप्‍पल, चुराकर भाग गया डिलिवरी बॉय, ग्रेनो की सोसाइटी का वीडियो देख लीजिए

मनीष सिंह, नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी से एक डिलिवरी बॉय के चोरी करने का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक फ्लैट के बाहर से निवासी की नई क्रॉक्‍स चप्पल डिलिवरी बॉय ने चोरी कर ली। सीसीटीवी फुटेज से मामले का खुलासा हुआ। इस घटना के बाद सोसाइटी में निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

निराला एस्टेट सोसाइटी में डिलिवरी बॉय ने फ्लैट के बाहर से एक निवासी की नई चप्‍पल चुरा ली। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले इस शख्स की एंट्री न तो मेन गेट पर है और न ही फ्लैट टॉवर गार्ड के पास है। सोसाइटी में चोरी की घटना और एंट्री नहीं होने की जानकारी होने के बाद स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

सोसाइटी में सुरक्षा का बुरा हाल

निवासियों का आरोप है कि निराला एस्टेट सोसाइटी में सिक्योरिटी का बुरा हाल है। बेसमेंट में आवारा कुत्ते घूमते रहते है। कभी बाहर के वेंडर निवासी कि गाड़ी डैमेज कर देते है और शिकायत करने पर उल्टा निवासियों को धमकाते हैं।

सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात

सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर की है। पानी की डिलिवरी करने आये युवक ने फ्लैट के बाहर से निवासी की नई चप्पलों को चुरा लिया। 9वें फ्लोर पर एक युवक पानी की बोतल की डिलीवरी देने के लिए सोमवार की दोपहर करीब 2:27 मिनट पर आया था। उसे वापस लौटते समय फ्लैट के बाहर नई चप्पल दिखाई पड़ी। वह उसे चुरा कर अपने साथ ले गया। चप्पल चुराने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मेंटेंनेंस ऑफिस में शिकायत

पूरी घटना की जानकारी और चोर की पहचान होने के बाद फ्लैट निवासी ने मेंटेनेंस ऑफिस में इसकी शिकायत की। आरोप है कि शिकायत करने के बाद और जांच के दौरान गार्ड के पास डिलीवरी बॉय की कोई भी एंट्री रजिस्टर में नहीं मिली। न ही टॉवर पर और न ही मुख्य दरवाजे पर कोई एंट्री मिली। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार बाहर से लोग आकर सोसाइटी के भीतर लोगों के वाहनों को क्षति पहुंचा कर चले जाते हैं। सोसाइटी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment