नए साल पर श्रद्धालुओं से पटी रही अयोध्या, 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे प्रभु रामलला की नगरी, दिखा दिव्य नजारा

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु रामलला के दरबार में नए साल पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा। नए साल के पहले दिन सुबह से लेकर रात तक प्रभु रामलला के दरबार में दर्शनार्थियों की भीड़ जुटी रही। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद नए साल के मौके पर अयोध्या का नजारा अद्भुत दिखा। नववर्ष के मौके पर सुबह 6:30 बजे से रामभक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। अयोध्या में भीषण ठंड और शीतलहर के बाद भी भक्तों का हुजूम लाइन में खड़ी दिखी। दो किलोमीटर लंबी लाइन में लगे भक्त प्रभु रामलला के दर्शन की कामना में खड़े दिखाई दिए।

10 लाख श्रद्धालु पहुंचे

अयोध्या प्रशासन की जानकारी के अनुसार, नए साल के पहले दिन रामलला की नगरी में करीब 10 लाख श्रद्धालु पहुंच गए। इसमें से 2 लाख 12 हजार श्रद्धालुओं ने प्रभु रामलला का दर्शन-पूजन किया। 2 लाख 50 हजार श्रद्धालु सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी का दर्शन करने पहुंचे। सरयू में स्नान करने के बाद श्रद्धालु 2 से 3 किलोमीटर तक लंबी लाइन में लगकर भगवान का आशीर्वाद लिया। नए साल 2025 की शुरुआत लोग भक्ति-भाव के साथ करते नजर आए।

सड़कों पर नजर आए श्रद्धालु

अयोध्या की सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा रही। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में ऐसा भव्य नजारा देखने को मिला। पिछले साल के रिकॉर्ड को श्रद्धालुओं ने तोड़ दिया। 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के रामनगरी पहुंचने से व्यवस्था को संभालने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सरयू नदी में स्नान के बाद राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य मठ मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ जमा रही।

प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं और भक्तों की सुविधा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे। बाहर से आने वाले भक्तों के लिए हाईवे के पास ही गाड़ियों को खड़ा करने की व्यवस्था की गई। गाड़ियों को लेकर शहर के भीतर आने की सुविधा नहीं दी गई। हाइवे के पास वाहनों को खड़ा कर श्रद्धालु पैदल ही सरयू घाट और मठ-मंदिरों तक पहुंचे।

सख्त रहे सुरक्षा इंतजाम

एसपी सिक्यूरिटी ब्रह्मचारी दुबे ने पहली जनवरी पर अयोध्या में सुरक्षा को लेकर सभी मानकों को पूरा करते हुए पहले से ही पर्याप्त व्यवस्था किए जाने की बात कही। दर्शन की व्यवस्था में अतिरिक्त पुलिस को लगाने के साथ ही अकस्मात स्थिति के लिए रिजर्व में रखने की बात कही है।

एसपी ने कहा कि इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एटीएस, एसटीएफ सहित अन्य सुरक्षा की एजेंसियों को लगाया गया। सभी अधिकारियों को क्षेत्र में घूमते रहने का आदेश था। यह स्थिति दिखी। इसके साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से हर स्थिति पर नजर रखी गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment