नई दिल्ली: आईवियर कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) दुनिया की सबसे बड़ी आईवियर फैक्ट्री लगाने जा रही है। इसके लिए कंपनी 1500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी इस फैक्ट्री में आईवियर, लेंस आदि बनाएगी। कंपनी का कहना है कि इससे काफी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यहां बने प्रोडक्ट को कंपनी दुनिया के कई देशों में निर्यात करेगी।
लेंसकार्ट आईवियर बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी है। कंपनी के देश-विदेश में कई आउटलेट्स हैं। कंपनी अब अपने कारोबार का विस्तार करने जा रही है। कंपनी की योजना दुनिया की बड़ी फैक्ट्री लगाने के साथ एक आरएंडडी सेंटर खोलना भी है। इसके लिए कंपनी काफी बड़ी रकम निवेश करने के लिए तैयार है।
कंपनी कहां खोलेगी फैक्ट्री?
कंपनी तेलंगाना में दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री लगाने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने राज्य सरकार के साथ समझौता कर लिया है। कंपनी इस फैक्ट्री के लिए 1500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस फैक्ट्री से 2100 नौकरियां पैदा होने का अनुमान है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक लेंसकार्ट के को-फाउंडर अमित चौधरी ने बताया कि इस फैक्ट्री में आईवियर, लेंस, सनग्लास के साथ एक्सेसरीज और अन्य प्रोडक्ट भी बनाए जाएंगे। इन प्रोडक्ट को कंपनी भारत के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य पूर्व मार्केट में निर्यात किए जाएंगे।
सरकार से साथ पूरी हुई डील
तेलंगाना में रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार के एक साल पूरे होने पर रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें कंपनी ने तेलंगाना सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर साइन किए। तेलंगाना के उद्योग और आईटी मंत्री दुदिल्ला श्रीधर बाबू की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
आरएंडडी सेंटर भी खुलेगा
टीजीआईआईसी के वीसी और एमडी विष्णु वर्धन रेड्डी ने बताया कि यह फैक्ट्री फैब सिटी में स्थापित की जाएगी। यहां जमीन की पहचान पहले ही हो चुकी है। इस हफ्ते यह जमीन कंपनी को सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी बाद में राज्य में एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेंटर भी शुरू कर सकती है।