गोरखपुर में सुबह-सुबह ऑर्बिट ग्रुप पर IT रेड, लखनऊ में भी मारा छापा, कागजातों की हो रही छानबीन

प्रमोद पाल, गोरखपुर: गोरखपुर स्थित ऑर्बिट ग्रुप के दो डायरेक्टर के आवास और ऑफिस पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। इसके बाद हड़कंप मच गया। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में ऑर्बिट ग्रुप गोरखपुर में बड़ी तेजी से बढ़ा है। उसके कई कमर्शियल ऑफिस और बिल्डिंग शहर में देखे जा सकते हैं। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है। विभाग द्वारा लखनऊ स्थित ऑफिस पर भी छापा मारा गया है।

गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित हरिओम नगर में ऑटोमोबाइल और रियल स्टेट के कारोबार से जुड़े आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल और आनंद मिश्र के आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने सुबह 8:30 के आसपास छापा मारा। इतनी सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम को देखकर हड़कंप मच गया। टीम ने कंपनी के दोनों डायरेक्टर के आवास पर छानबीन करने के बाद मेडिकल रोड पर स्थित उनके ऑफिस में भी छानबीन की।

मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर में ऑर्बिट ग्रुप का कारोबार बड़े स्तर पर प्रसारित हो रहा है। 7 वर्ष पूर्व यह ग्रुप अस्तित्व में आया। मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में व्यवसाय शुरू करने के बाद ग्रुप धीरे-धीरे रियल स्टेट की ओर अग्रसर होता गया। गोलघर से लेकर मेडिकल रोड पर इनकी कई कमर्शियल बिल्डिंग है। इसके साथ ही शहर में तीन जगह ऑफिस भी स्थापित है।

कंपनी ने ऑर्बिट नाम से मारुति के शोरूम भी स्थापित किए हैं। ग्रुप ने अपनी ज्यादातर बिल्डिंगें किराए पर दे रखी हैं। खास बात यह है की रियल एस्टेट की ज्यादातर कंपनियां बिल्डिंग या प्लॉट्स सेल करती है। लेकिन यह कंपनी कमर्शियल बिल्डिंग बना कर किराए पर दे देती है। कंपनी ने शहर में लगभग 24 से ज्यादा कमर्शियल बिल्डिंग और अपार्टमेंट बनवाए हैं।

यह ग्रुप बड़ी तेजी से प्रचारित और प्रसारित हुआ है। लखनऊ में भी इस ग्रुप का बड़ा कारोबार है। बताया जा रहा है कि वहां भी इनकम टैक्स टीम द्वारा छापा डाला गया है। विभाग इस ग्रुप के कागजातों की छानबीन कर रहा है। फिलहाल दोनों डायरेक्टर के मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment