भारत में बहुत की कम घर ऐसे होंगे जहां दिन में एक भी चाय नहीं बनती हो। क्योंकि हर राज्य में कुछ मिले ना मिले चाय जरूर मिल जाती है, और इसे पीने वाले लोगों की कमी नहीं है। इतना ही कुछ लोगों के घर में तो सुबह से लेकर शाम तक कितनी बार चाय बन जाती है, इसकी गिनती लगाना भी मुश्किल होता है। अब जब एक के बाद एक गरमा-गरमा चाय छनेगी तो छन्नी का काला होना कोई बड़ी बात नहीं है।
अब काली छन्नी ना सिर्फ दिखने में खराब लगती है बल्कि इसके छेद में फंसा कचरा हेल्थ के लिए भी अच्छा नहीं होता है। अब मेहनत की वजह से कुछ महिलाएं इसे साफ करने से बचती भी हैं। मगर, आप हम आपको बहुत ही कमाल का नुस्खा बताने वाले हैं। इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। खास बात है कि बर्तन कपड़े वाली संसी भी एक ही घोल में क्लीन हो जाएगी।
क्या-क्या चाहिए होगा सामान
![क्या-क्या चाहिए होगा सामान क्या-क्या चाहिए होगा सामान](https://static.langimg.com/thumb/116993299/navbharat-times-116993299.jpg?imgsize=1928980&width=680&resizemode=3)
- डिटर्जेंट पाउडर
- बेकिंग सोडा
- टूथब्रश
कैसे होगी क्लीन
![कैसे होगी क्लीन कैसे होगी क्लीन](https://static.langimg.com/thumb/116993298/navbharat-times-116993298.jpg?imgsize=2234570&width=680&resizemode=3)
सबसे पहले एक बर्तन में पानी लेकर गर्म होने के लिए रख दीजिए। अब इसमें एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और एक चम्मच ही बेकिंग पाउडर डाल दीजिए। इस घोल में आपको स्टील की चाय की छन्नी और संसी को डाल देना है। 10 मिनट तक आपको पानी को उबलने देना है, इससे काफी हद तक छन्नी क्लीन हो जाएगी।
यूं नई जैसी हो जाएगी छन्नी
![यूं नई जैसी हो जाएगी छन्नी यूं नई जैसी हो जाएगी छन्नी](https://static.langimg.com/thumb/116993297/navbharat-times-116993297.jpg?imgsize=2781105&width=680&resizemode=3)
10 मिनट तक उबलते मिश्रण में रखे रहने से चाय छन्नी के छेद में फंसा कचरा निकल जाएगा। तय समय बाद आपको छन्नी को निकालकर इसी मिश्रण को लेकर ब्रश की मदद से क्लीन करना है। ताकि बची हुई गंदगी भी साफ हो जाए। इसी तरह से संसी को क्लीन करना होगा। ऐसे में बिना मेहनत एक ही घोल में आपके 2 काम जाएंगे।
चाय छन्नी साफ करने की आसान ट्रिक
विनेगर भी आता है काम
![विनेगर भी आता है काम विनेगर भी आता है काम](https://static.langimg.com/thumb/116993295/navbharat-times-116993295.jpg?imgsize=1686436&width=680&resizemode=3)
बेकिंग सोडा के अलावा आप चाय की छन्नी को क्लीन करने के लिए विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकती है। आपको छलनी को सफेद सिरके की कटोरी में 3-4 घंटे के लिए भिगोकर रखना होगा। यदि चाय छन्नी बहुत ज्यादा गंदीहै, तो इसे रात भर के लिए विनेगर में रखकर छोड़ सकते हैं। फिर अच्छी तरह से इसे स्क्रब से धोकर साफ कर लें।