आ गई छुट्टियों की लिस्ट, जानें साल 2025 में कब-कब बंद रहेगी शेयर मार्केट और कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग

नई दिल्ली: शेयर मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट आ गई है। बीएसई और एनएसई ने साल 2025 के लिए हॉलीडे कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि अगले साल यानी 2025 में शेयर मार्केट कब-कब बंद रहेगी। कैलेंडर के अनुसार साल 2025 में कुल 14 दिन छुट्टी (शनिवार और रविवार को छोड़कर) रहेगी। जनवरी में कोई छुट्टी नहीं है। वहीं फरवरी में एक, मार्च में दो, अप्रैल में तीन और मई में एक छुट्टी रहेगी।

जून और जुलाई के महीने में कोई छुट्टी नहीं है। अगस्त में दो दिन ट्रेडिंग बंद रहेगी। इसके बाद सितंबर में कोई छुट्टी नहीं है। अक्टूबर में तीन दिन शेयर मार्केट बंद रहेगी। फिर नवंबर में एक और दिसंबर में एक छुट्टी रहेगी।

बीच में कभी भी बंद हो सकती है मार्केट

कई मौके ऐसे आते हैं जब शेयर मार्केट की अचानक छुट्टी कर दी जाती है। यहां अचानक से मतलब है कि उस छुट्टी का कैलेंडर में कोई जिक्र नहीं होता है। यह फैसला प्रशासनिक स्तर पर लिया जाता है।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण पिछले महीने नवंबर में दिखाई दिया था। महाराष्ट्र में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के समय शेयर मार्केट की छुट्टी की गई थी। पिछले महीने 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण शेयर मार्केट बंद थी। जबकि इस छुट्टी का जिक्र 2024 के कैलेंडर में नहीं था।

साल 2025 में कब-कब रहेगी छुट्टी?

26 फरवरी (बुधवार): महाशिवरात्रि
14 मार्च (शुक्रवार): होली
31 मार्च (सोमवार): ईद-उल-फितर
10 अप्रैल (गुरुवार): महावीर जयंती
14 अप्रैल (सोमवार): अंबेडकर जयंती
18 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे
1 मई (गुरुवार): महाराष्ट्र दिवस
15 अगस्त (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस
27 अगस्त (बुधवार): गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर (गुरुवार): गांधी जयंती
21 अक्टूबर (मंगलवार): दिवाली (लक्ष्मी पूजन)
22 अक्टूबर (बुधवार): दिवाली (बलिप्रतिपदा)
5 नवंबर (बुधवार): गुरुनानक देव जयंती
25 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस

कई छुट्टियां वीकेंड पर

इस बार कई छुट्टियां वीकेंड यानी शनिवार या रविवार को हैं। इनमें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), श्री राम नवमी (6 अप्रैल) और मुहर्रम (6 जुलाई) रविवार को हैं। वहीं बकरीद 7 जून शनिवार की है। ऐसे में इन छुट्टियों को कैलेंडर में शामिल नहीं किया गया है।

कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग?

21 अक्टूबर को दिवाली (लक्ष्मी पूजन) के मौके पर शेयर मार्केट बंद रहेगी, लेकिन इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। इसका समय बीएसई की ओर से बाद में बताया जाएगा। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान एक घंटे के लिए शेयर मार्केट में कारोबार होता है।

कैसी है शेयर मार्केट की स्थिति?

मंगलवार को शेयर मार्केट जहां हरे निशान पर खुली तो शाम होते-होते यह लाल निशान पर आ गई। मार्केट बंद होने से करीब आधा घंटा पहले सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई। दोपहर 3 बजे सेंसेक्स 27.92 अंकों की गिरावट के साथ 78512.25 अंक पर था। वहीं निफ्टी 14.95 अंकों की गिरावट के साथ 23,738.50 पर आ गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment