आजकल हर किसी के लिए सफेद बालों की समस्या एक आम बात बन चुकी है। चाहे वो युवा हो या वृद्ध, अधिकतर लोग इस समस्या से परेशान हैं। खासकर सर्दियों में यह समस्या बढ़ जाती है, क्योंकि इस मौसम में गीले बालों को लंबे समय तक रखना सेहत के लिए सही नहीं होता। इसके अलावा, केमिकल्स से भरी हेयर डाई का असर भी बहुत कम समय के लिए रहता है। लेकिन अगर आप अपने बालों को प्राकृतिक तरीके से काला करना चाहते हैं, तो हम आपको एक बेहतरीन घरेलू तेल बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ सफेद बालों को काला करेगा, बल्कि नए सफेद बालों के आने से भी रोक सकता है।
समय से पहले बाल सफेद होने के कारण
आजकल समय से पहले बाल सफेद होना एक आम समस्या बनती जा रही है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे-
- बालों के सफेद होने का पहला कारण है विटामिन बी12 के साथ-साथ विटामिन डी, ई और मिनरल्स की कमी।
- दूसरा सबसे जरूरी कारण मेलेनिन की कमी है, जो हमारे बालों को काला करने का काम करता है।
- इसके अलावा आपका खान-पान और लाइफस्टाइल पर भी निर्भर करता है।
- ज्यादा टेंशन लेने से भी माना जाता है कि बाल सफेद होने लगते हैं।
बाल काले करने के लिए तैयार करें ये तेल
सर्दियों में आपको बार-बार सिर पर डाई न घिसनी पड़े इसके लिए हम आपको बताने वाले हैं बालों को काला करने वाला बहुत ही असरदार तेल, जिसे बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत है-
- आंवला पाउडर- 1+ 1/2 चम्मच
- कॉफी पाउडर- 1/2 चम्मच
- मेथी दाना- 1+ 1/2 चम्मच
- काले तिल- 1+ 1/2 चम्मच
- सरसों का तेल- 100 ml
ऐसे तैयार करें बाल काला करने वाला तेल
- सबसे पहले आप मिक्सी लें और उसमें आंवला पाउडर, कॉफी पाउडर, मेथी दाना और काले तिल डालकर अच्छे से पीसकर पाउडर तैयार कर सें।
- अब आफ एक कढ़ाई लें और उसमें सरसों का तेल डालकर गर्म कर लें।
- जब तेल गर्म हो जाएं तो इसमें तैयार किया गया पाउडर डाल दें और कढ़ाई को ढककर सभी चीजों को अच्छे से पकने दें।
- कुछ समय बाद आप देखेंगे कि तेल का रंग काला होने लगा है। जब तेल इसी तरह सारा पक जाए इसे एक कटोरी में छाल लें।
- इस तेल औक एक एयर टाइट कंटेनर में रखकर स्टोर कर लें और नहाने डेड़ दो घने पहले इसे बालों पर लगा लें।
- समय पूरा होने के बाद हेयर वॉश कर लें और फिर देखें कैसे इसा लगाता इस्तेमाल करने से बाद आपके सफेद बालों की समस्या दूर होती है और बाल काले हो जाते हैं।
बालों पर मेथी लगाने के फायदे
मेथी के दाने बालों की देखभाल का एक बहुत ही पुराना तरीका है, जिसमें प्रोटीन, विटामिन और खनिज जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद करते हैं। साथ ही इसमें मौजूद निकोटिनिक एसिड बालों के रोम यानी कि हेयर फोलिकल को मजबूत बनाता है और बालों का झड़ना कम करता है। मेथी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकते हैं।
(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें।)