संदीप तिवारी, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में बदमाश लियाकत अली के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। लियाकत अली पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है।
कृष्णानगर निवासी एक युवक की बेटी बुधवार शाम कोचिंग से लौटते समय लापता हो गई थी। परिजनों ने कृष्णानगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। अगले दिन गुरुवार सुबह बच्ची घर लौट आई और उसने बताया कि चाऊमीन बेचने वाले लियाकत अली ने उसे नूडल्स खिलाने के बहाने अगवा किया था। बच्ची ने आरोप लगाया कि रातभर उसे एक कमरे में बंद रखा गया।
मजिस्ट्रेट के सामने लियाकत अली पर लगाया आरोप
मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में बच्ची ने लियाकत अली पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस द्वारा कराए गए मेडिकल परीक्षण में शारीरिक शोषण की पुष्टि नहीं हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 6 टीमों का गठन किया। आरोपी की तलाश के लिए 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और गुरुवार रात पुलिस ने लियाकत अली पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया।
आरोपी से की जा रही पूछताछ
शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सरदौना मोड़ के पास मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन लियाकत ने भागने की कोशिश में फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई के लिए सबूत जुटा रही है। बच्ची और उसके परिवार को पुलिस की ओर से हरसंभव सहायता दी जा रही है।