महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक, UP के सारे मंत्री पहुंचेंगे प्रयागराज, स्पेशल तारीख भी जानिए

लखनऊ/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ (Mahakumbh) में कैबिनेट (Yogi Cabinet) बैठक करेगी। इसकी तारीख भी तय हो गई है। योगी सरकार 22 जनवरी को यहां कैबिनेट की बैठक करेगी। बैठक के लिए राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को प्रयागराज बुलाया गया है। इस बैठक में कुछ अहम योजनाओं को हरी झंडी के साथ ही फैसले भी लिए जाएंगे।

महाकुंभ में होने वाली योगी सरकार की बैठक में प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश को कई खास सौगात वाली योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी। इस बैठक में योगी सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे। इस कैबिनेट के लिए स्पेशल तारीख को चुना गया है। गौरतलब है कि पिछले साल 22 जनवरी को ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था।

ऐसा माना जा रहा है कि इसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का विस्तार करते हुए चित्रकूट से लेकर बारा तक नए लिंक एक्सप्रेसवे का ऐलान हो सकता है। इससे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे प्रयागराज तक नए एक्सप्रेसवे के जरिए जुड़ जाएगा।

सूत्र बताते हैं कि बिजली के प्राइवेटाइजेशन के प्रस्ताव को भी इस कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जाएगी। नए सीजन के लिए गन्ने का परामर्शी मूल्य का प्रस्ताव भी तय होगा। माना जा रहा है कि यह पिछले साल जितना ही रहेगा। बताया जा रहा है कि पहले सारे मंत्री कुम्भ में स्नान करेंगे। इसके बाद ICCCC सभागार में मंत्रिमंडल की बैठक होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 में प्रयागराज कुम्भ के दौरान भी अपने सारे मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। इसमें मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे के बनाने की योजना को मंजूरी दी थी। पिछले साल अयोध्या में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल की बैठक की थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment