ट्रेविस हेड के ‘हेडेक’ को खत्म करने का मिल गया तोड़, पूर्व कोच संजय बांगर ने बताया उपाय

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाफ कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड गेंदबाजों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं। प्रचंड फॉर्म में चल रहे ट्रेविस टीम इंडिया के खिलाफ बल्ले से आग उगल रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी को 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ट्रेविस हेड का कोई ना कोई तोड़ निकाला होगा। हालांकि, उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कोचिंग स्टाफ के सदस्य रहे संजय बांगर ने एक उपाय बताया है जिससे कुछ हद तक काम बन सकता है।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान संजय बांगर ने ट्रेविस हेड को आउट करने का गेम प्लान बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है पारी की शुरुआत में राउंड दी विकेट गेंदबाजी करें। गेंद को ट्रेविस हेड से दूर रखना है कम से कम चौथे स्टंप्स पर। पहले 15 से 20 गेंद में हो सकता है कि ट्रेविस हेड गलती कर बैठेगें।

उन्होंने कहा, ‘अगर पहली रणनीति से काम नहीं बनता है तो गेंदबाज को ओवर दी विकेट में ऑन साइड पर एक अतिरिक्त फील्डर के साथ बॉलिंग करें। इस दौरान गेंदबाज को बीच-बीच में शॉर्ट बॉल भी करनी होगी। ट्रेविस हेड का बल्ला शॉर्ट बॉल पर चलता ही चलता है। ऐसे में तीन फील्डर को कैचिंग पोजीशन में रखकर गेंदबाजी करने से टीम इंडिया ट्रेविस पर लगाम कस सकती है, लेकिन इस प्लान पर भारतीय टीम को लंबे समय तक काम काम करना होगा।’

रविंद्र जडेजा के हिंदी प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद पर नया खुलासा, पकड़ा गया ऑस्ट्रेलियाई मीडिया झूठ
बता दें कि ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के लिए लगातार परेशानी खड़ा करने का काम किया है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मे ंदो शकत के साथ एक अर्धशतक लगा चुके हैं। गाबा में खेले गए टेस्ट मैच में भी ट्रेविस ने 152 रनों की दमदार पारी खेली थी। यही कारण है कि भारतीय टीम इस मैच में पिछड़ गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment