नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के दवरिया में थे, जब भाषण देते-देते पानी की बोतल अपने सिर पर उड़ेल ली, उन्होंने साथ ही कहा, “गर्मी काफी है।” राहुल गांधी ने रैली में पीएम मोदी के ‘परमात्मा’ वाले बयान पर टिप्पणी की और कहा, “वह बायोलॉजिकल नहीं हैं। उन्हें परमात्मा ने अंबानी-अडानी की मदद के लिए भेजा है।”
गर्मी काफी है
भीषण गर्मी इसका एक नजारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली में देखने को मिला, जब उन्होंने पानी से भरी बोतल अपने सिर पर उड़ेल ली, वह उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जब भाषण देते-देते पानी पीने लगे और तभी बोले ‘गर्मी है काफी’ इसके बाद उन्होंने पूरी बोतल अपने सिर पर उड़ेल ली।
लोकसभा चुनाव ने चुनावी नेताओं के छुड़ दिए पसीने
देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और तमाम दलों के नेता लोकसभा के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव के लिए रैलियों में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 8 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम नेता लोगों को गर्मी से बचने की सलाह भी देते नजर आ जाते हैं।
‘नरेंद्र मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं’, बोले राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देवरिया रैली में प्रधानमंत्री को भी घेरा और उनके ‘परमात्मा’ वाले बयान पर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा, “…बाकी सभी लोग बायोलॉजिकल हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी जी बायोलॉजिकल नहीं हैं। उन्हें उनके ‘परमात्मा’ ने अंबानी और अडानी की मदद के लिए भेजा है, लेकिन ‘परमात्मा’ ने उन्हें किसानों और मजदूरों की मदद के लिए नहीं भेजा है।”
मीडिया पर भी भड़के राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा, “अगर ‘परमात्मा’ ने ऐसा किया होता तो उन्हें भेजा तो उन्होंने गरीबों और किसानों की मदद की होगी ये नरेंद्र मोदी जी वाले ‘परमात्मा’ हैं।’ वह मीडिया पर भड़के और बोले, “कुछ चमचे मोदी से बैठकर सवाल करते हैं। मोदी जी आप आम कैसे खाते हो? धोकर या छीलकर खाते हो? मोदी जी इस पर कहते हैं कि हम कुछ नहीं करते सब अपने आप हो जाता है।
राहुल गांधी ने कहा, “अगर परमात्मा ने उन्हें भेजा होता तो परमात्मा कहते कि हिंदुस्तान के सबसे कमजोर लोगों की मदद करो, किसानों की मदद करो, गरीबों की मदद करो, लेकिन मोदी जी के परमात्मा ने कहा कि अंबानी की मदद को, अडानी की मदद करो, अंबानी-अडानी का 16 लाख करोड़ माफ कर दो, ये कैसे परमात्मा हैं, ये मोदी जी के परमात्मा हैं।”