मनीष कुमार सिंह, उन्नाव: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि यह लोग मेंहदीपुर बालाजी का दर्शन करके लौट रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और गंभीर रूप से घायल दो लोगों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पांच बजे एक पिकअप जैसे ही एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 263 के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गाड़ी में कुल 26 लोग सवार थे। गाड़ी पलटने से चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा के कर्मचारियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका इलाज किया गया।
दर्शन कर लौट रहे थे सभी
थाना प्रभारी अश्वनी मिश्रा के मुताबिक इस हादसे में कुल दस से बारह लोग घायल हुए थे, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल थे, उनको इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहन को रास्ते से हटवा दिया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार यह लोग लखनऊ के इटौंजा और सीतापुर के अटरिया इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह लोग पिकअप से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने गए थे और वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।