बैंक ऑफ बड़ौदा: सरकारी बैंक बैंक ऑफ बरोदा ने अपने ग्राहकों को होम लोन पर झटका दिया है। बैंक ने 10 अप्रैल से अपने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड रेट में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट यानी 0।05 फीसदी की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 1 महीने की अवधि के लोन को छोड़कर सभी अवधियों पर की गई है। अब बैंक की ओर से अधिकतम ऋण दर 8।85% हो गई है। कितनी बढ़ी ब्याज दरें? बैंक ने ओवरनाइट लेंडिंग रेट 8।05% से…