लखनऊ: राजधानी के हजरतगंत थाना क्षेत्र के मीराबाई मार्ग पर स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में संदिग्धावस्था में योग टीचर का शव मिला है। योग टीचर का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पूरे मामले में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में रख पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि मौत का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हुआ ।
शव मिलने से मचा हड़पंप
बता दें कि 21 जून को पूरे देश में योगा दिवस मनाया जाएगा। सभी योग टीचर तैयारियों में जुटे हुए है वहीं पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर शकंरपुर के रहने वाले डॉक्टर गुरुदेव योग टीचर थे। वह मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट के योग वक्ता थे। उनका आज विद्यालय में कार्यक्रम था वह बीती रात लखनऊ के स्टेट गेस्ट हाउस के रुम नंबर 29 में रुके थे। शनिवार सुबह जब कर्मचारियों ने उनके रुम का गेट खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा न खुलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने गेट तोड़ा तो टीचर का शव अचेत अवस्था में मिला। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को कब्जे में रख पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं पुलिस छानबीन कर रही है। पूरी घटना हजरतगंज के मीराबाई मार्ग पर VIP गेस्ट हाउस की बताई जा रही है।