इनकम टैक्स रिटर्न: अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर दिया है और रिफंड का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। ITR फाइलिंग की डेडलाइन खत्म होने के बाद अब ज्यादातर लोग रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। कुछ लोगों को तो रिफंड मिल गया है, लेकिन कई लोग अभी भी रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर रिफंड मिलने में 10 दिन का समय लगता है लेकिन इस बार कई लोगों को एक महीने से ज्यादा हो गया है और उन्हें रिफंड नहीं मिला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिफंड की प्रक्रिया कैसे काम करती है और सबसे पहले किसे रिफंड मिलता है।।।
कितने दिनों में मिलता है रिफंड
हाल ही में निर्मला सीतारमण ने भी रिफंड को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि पिछले 10 सालों में इनकम टैक्स रिफंड प्रोसेस होने में लगने वाला समय तेजी से कम हुआ है। पिछले हफ्ते निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा था कि 2013-14 में इनकम टैक्स रिटर्न प्रोसेस होने और रिफंड जारी होने में औसतन 93 दिन का समय लगता था। वहीं अगर अभी की बात करें तो साल 2023-24 में लोगों को औसतन 10 दिन में रिफंड मिल रहा है। यहां एक बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या रिफंड सिर्फ 10 दिन में प्रोसेस हो जाता है? आयकर विभाग की वेबसाइट पर लिखा है कि रिफंड आने में 4-5 हफ्ते का समय लगता है।
इतना समय लगता है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ किया कि हर ITR 10 दिन में प्रोसेस नहीं होता। ITR को प्रोसेस होने में औसतन 10 दिन का समय लगता है। ITR फॉर्म में जितनी ज्यादा मुश्किलें होंगी, उसे प्रोसेस होने में उतना ही ज्यादा समय लगेगा। ITR-2, ITR-1 से ज्यादा मुश्किल है और ITR-3 में ITR-2 से ज्यादा दिक्कतें हैं। ऐसे में दिक्कतों के हिसाब से ITR प्रोसेसिंग का समय बढ़ता जाएगा।
इनको पहले मिलता है रिफंड
पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त रामकृष्ण श्रीनिवासन के मुताबिक, ITR-1 रिफंड सबसे पहले प्रोसेस होता है। उसके बाद ITR-2 और फिर ITR-3 आता है। यानी जैसे-जैसे ITR फॉर्म भरना मुश्किल होता जाता है, रिफंड भी उसी तरह प्रोसेस होता जाता है। हालांकि, अगर आपने आखिरी तारीख या उसके बहुत करीब ITR फाइल किया है, तो आपको रिफंड मिलने में देरी हो सकती है। ITR-2 और ITR-3 का रिफंड, जिसमें कोई खामी या समस्या नहीं है, आपको मिलने में कुछ महीने तक लग सकते हैं।