सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल शादी: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल जून के महीने में जहीर इकबाल से शादी की थी। दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था। माना जा रहा था कि सिन्हा परिवार कपल की शादी से खुश नहीं है।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बयान देकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। एक्टर ने कहा था कि, आजकल बच्चे इजाजत लेकर नहीं बल्कि बताकर करते हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने खुशी जाहिर की और बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया। अब शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर इस मुद्दे पर बात की।
दरअसल, आईएनएस को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘ये शादी का मामला है।।।दूसरी बात, अगर बच्चों की शादी होती है तो ये अवैध और असंवैधानिक नहीं है। उन्होंने अपनी मर्जी और हमारे आशीर्वाद से ऐसा किया है। इसलिए मैं इसकी सराहना करता हूं। अगर मैं अपनी बेटी का साथ नहीं दूंगा तो उसके साथ कौन खड़ा होगा।’
शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर आगे खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘मैं और मेरी पत्नी पूनम उनकी शादी का जश्न मनाने के लिए शामिल हुए। माता-पिता हमेशा अपने बच्चों की खुशी के लिए खड़े रहेंगे और मुझे लगता है कि हमारे बच्चे खुश हैं। इसलिए हम भी उन दोनों के लिए बहुत खुश हैं।’
आपको बता दें कि, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पिछले 7 सालों से एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जून को शादी कर ली। इस कपल ने कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद उन्होंने रिसेप्शन पार्टी रखी जिसमें पूरा बॉलीवुड जश्न मनाने पहुंचा। हालांकि, इस खास मौके पर सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा नजर नहीं आए। माना जा रहा था कि एक्ट्रेस के भाई उनकी शादी से खुश नहीं थे।