विनेश फोगाट ने ठुकराया बीजेपी का ऑफर, रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा

विनेश फोगाट, ठुकराया बीजेपी का ऑफर, रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा, भारत, दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट, भारतीय रेलवे, Vinesh Phogat, rejected BJP's offer, resigned from railway job, India, veteran wrestler Vinesh Phogat, Indian Railways,

नई दिल्ली। भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने आज शुक्रवार (6 सितंबर) को बड़ा कदम उठाया है। विनेश कांग्रेस में शामिल होने जा रही हैं, लेकिन उससे पहले उन्होंने रेलवे की नौकरी छोड़ दी है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्स के जरिए यह जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भारतीय रेलवे की सेवा करना मेरे जीवन का यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। विनेश फोगाट उत्तर रेलवे में ओएसडी/स्पोर्ट्स के पद पर तैनात थीं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जीवन के इस मोड़ पर मैंने खुद को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। रेलवे ने राष्ट्र की सेवा में मुझे जो मौका दिया है, उसके लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की हमेशा आभारी रहूंगी।

इतना ही नहीं पहलवान विनेश फोगाट के साथ कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पुनिया ने भी रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। दोनों खिलाड़ी शुक्रवार (6 सितंबर) को कांग्रेस में शामिल होंगे। पार्टी उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है। आपको बता दें कि बजरंग पूनिया उत्तर रेलवे में ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर थे। उनकी नियुक्ति 13 सितंबर 2014 को हुई थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts